उसकी न जाने क्यूँ दिल से याद नहीं जाती

उसकी न जाने क्यूँ दिल से याद नहीं जाती | Ghazal

उसकी न जाने क्यूँ दिल से याद नहीं जाती ( Uski na jane kyon dil se yad nahi jati )   उसकी न जाने क्यूँ दिल से याद नहीं जाती ग़म की जिंदगी से ही बरसात नहीं जाती   दिल से भुला दें उसको रब जो न बना मेरा यादों भरी अब तो काटी रात…

rabb sa tu kavita

रब्ब सा तू | Poem Rabb Sa tu

रब्ब सा तू ( Rabb sa tu )   तू भ़ी है पोशीदा और वोह भी नज़र ना आये हर सांस में है तेरा नाम रग रग में वो भी समाये इक तेरा ख्याल ही दे जाये तहरीक(जुंबिश) एहसास उसस्‍का भी बढ़ा दे दिल की धड़कन खुदा हो जहाँ काबा होता वहां तू भी है…

आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है

आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है | Ghazal

आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है ( Aaj yahan ulfat ki tuti dali hai )   आज यहां उल्फ़त की टूटी डाली है ! नफ़रत की दिल पे आज लगी ताली है   दी रोठी सब्जी आज किसी भी न मुझे यार रही अपनी तो  खाली थाली है   जीवन में इतने जुल्म अपनों…

रात का नशा था

रात का नशा था | Raat ka Nasha Shayari

रात का नशा था ( Raat ka nasha tha )   रात का नशा था खुमारी कुछ तन्हाई की सर चढ़ी यूँ पैमाना कोई मय सा आलम यह कैसा मैं मैं न रही तू हो गई कब रात से सुबह हो गई आलम यह कैसा सामने था जो अँधेरा वो हो गया सवेरा कुछ तेरा…

Waqt mile to

व़क्त मिले तो आँखों से आँखें मिलाना तू कभी | Ghazal

व़क्त मिले तो आँखों से आँखें मिलाना तू कभी ( Waqt mile to aankhon se aankhen milana tu kabhi )   व़क्त मिले तो आँखों से आँखें मिलाना तू  कभी ! खीर  खाने  प्यार की तू मेरे घर आना तू  कभी   प्यार  के तू बांटना हर शख़्स को गुल देखले साथ नफ़रत का नहीं…

न जाने क्यों साथ वो छोड़ते रहे मेरा

न जाने क्यों साथ वो छोड़ते रहे मेरा | Ghazal

न जाने क्यों साथ वो छोड़ते रहे मेरा ( Na jane kyon sath wo chhodte rahe mera )   न जाने क्यों साथ वो छोड़ते रहे मेरा मुहब्बत से दिल भरा तोड़ते रहे मेरा   नहीं पूछा हाले दिल भी मगर मेरा उसनें  वो पास फ़ोन  बैठे छेड़ते रहे मेरा   गुलाब देते रहे प्यार…

बता दो सब मेरी खता मुझको

बता दो सब मेरी खता मुझको | Ghazal Meri Khata

बता दो सब मेरी खता मुझको ( Bata do sab meri khata mujhko )   बता दो सब मेरी खता मुझको, दूर रहकर न दो सजा मुझको।।   टूट जाउंगा बिखर जाऊंगा, अश्क मोती नहीं दिखा मुझको।।   मैं तेरा गुनहगार हूं या नहीं, तूं अपना फैसला सुना मुझको।।   जिसके खातिर सहे हैं सितम,…

किसी जादू टोने का ही असर है

किसी जादू टोने का ही असर है | Ghazal

किसी जादू टोने का ही असर है ( Kisi Jadoo tone ka asar hai )   किसी जादू टोने का ही असर है! परेशां इसलिए जीवन मगर है   बहुत भेजे उसके कासीद घर को नहीं आयी कोई उसकी ख़बर है   नजर आया नहीं मुझको कहीं भी उसी को ढूंढ़ती मेरी नजर है  …

Jab pyar ka

जब प्यार का गाया मैंने राग है | Ghazal

जब प्यार का गाया मैंने राग है  ( Jab pyar ka gaya maine raag hai )   जब  प्यार  का  गाया  मैंनें  राग़  है देखो भी खिल उठा फ़ूलों का बाग़ है   की  नाम  से  तेरे  तू  देखले  सनम उल्फ़त का जल रहा दिल में चराग़ है   वो चोट दें गया दिल पे…

कैसे ए आज़म कहूँ अपना भला

कैसे ए आज़म कहूँ अपना भला | Ghazal

कैसे ए आज़म कहूँ अपना भला! ( Kaise E Aazam Kahun Apna Bhala )     कैसे ए आज़म कहूँ अपना भला! जब यकीं में वो दग़ा करता भला   कहता है जब दोस्त हूँ सच्चा तेरा क्यों दिखाता ग़ैर  वो चेहरा भला   एक क़ातिल है वफ़ाओ का मेरी शक्ल से  ही जो मगर…