ढूंढता हूं रास्ता
ढूंढता हूं रास्ता

 ढूंढता हूं रास्ता !

( Dhoondhata hoon raasta )

 

मैं वफ़ा का रोज ही वो ढूंढ़ता हूं रास्ता!

रात दिन दिल में ही ऐसा सोचता हूं रास्ता

 

रास्ता कोई बताता ही नहीं कैसा नगर

हर किसी से उसके घर का पूछता हूं रास्ता

 

राह में चाहे कितनी भी दग़ा मुझको मिले

पर  वफ़ाओ का नहीं मैं  छोड़ता हूं रास्ता

 

दोस्ती का जानता हूं रास्ता मैं प्यार का

दुश्मनी का मैं नहीं ये जानता हूं रास्ता

 

वो नहीं आया वादा करके गया था आने का

रोज़ उसका मैं ए आज़म देखता हूं रास्ता

 

 

❣️

शायर: आज़म नैय्यर

( सहारनपुर )

 

यह भी पढ़ें :-

प्यार के टूटे किनारे आज फ़िर | Pyar ghazal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here