
तेरे बिना ख़ुशी उदास है जिंदगी
( Tere bina khushi udaas hai zindagi )
तेरे बिना ख़ुशी उदास है जिंदगी
तुझे क्या ख़बर हूँ कितना बेचैन हूँ ख़ुशी
तू मेरी हम सफ़र तू मेरी जिंदगी
तेरे बिना है जीना मुश्किल ख़ुशी
तू कहाँ लौट आ तू ख़ुशी जिंदगी में
भर रहा आहें दिल तेरे नाम पर
तेरे बिना ख़ुशी उदास है हंसी जिंदगी
अब तो आजा जिंदगी को कर दे रोशन ख़ुशी
तू मेरी मंजिल तू मेरी हम सफ़र ख़ुशी
सच कहूँ तेरे बिना ख़ुशी क्या जीना
मेरी मुकद्दर है तू ख़ुशी साथ चल
मेरे तू यूं ही उम्रभर तू जुदा न
होना कभी
शाम उदास सुबह उदास है देखले तू आकर
रूखे रूखे से पल है जिंदगी के
तेरे बिन आज़म के देख आकर ख़ुशी
शायर: आज़म नैय्यर
(सहारनपुर )
यह भी पढ़ें : –
जिंदगी में रोज़ तेरी ही कमी है | Ghazal zindagi mein roz teri hi kami hai