ग्वालियर व्यापार मेला | Gwalior Vyapar Mela
ग्वालियर व्यापार मेला
( Gwalior vyapar mela )
बहुत प्रसिद्ध पुराना हैं खेला
ग्वालियर शहर का व्यापार मेला !
दूर-दूर से सैलानी यहां पर आते
भरपूर मनोरंजन यहां पर पाते !
दृश्य यहां के मनोरम होते सारे ,
सबके हृदय को हर्षता यह मेला।।
कहीं पर झूला गोल बहुत भारी ,
कहीं चलती बच्चों की रेलगाड़ी !
झूला सेक्टर में भारी होती भीड़,
तरह तरह के झूलों से सजता मेला ।।
ग्वालियर मेले का तो नाम बहुत है,
लोगों को होता यहां काम बहुत है
फिर भी समय निकाल ही लेते सारे
परिवार सहित देखने जाते सब मेला ।।
मदारी लाता यहां पर खेल तमाशा
बंदर मामा की भी होती यहां शादी
बच्चे मिलकर खुशी से बजावे ताली
रोमांचित लगता बहुत ग्वालियर मेला ।।
पशुओं का भी यहां लगता हैं मेला
गांव गांव से लोग मेला दर्शन को आते
मन चाहे पशु यहां से क्रय कर ले जाते
सबसे पुराना यही था पशुओं का मेला ।।
बड़े-बड़े मॉडल गाड़ियों के यहां आते
सुख सुविधा का यहां से सामान जुटाते !
बड़ा ही व्यापार होता प्रतिवर्ष यहां से,
सुप्रसिद्ध है बहुत ग्वालियर व्यापार मेला।।
आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश
dubeyashi467@gmail.com