Hans Kar Milte ho
Hans Kar Milte ho

हँसकर मिलते हो

( Hans Kar Milte ho )

 

जो तुम यूँ हँसकर मिलते हो
फूलों के माफ़िक लगते हो

ग़म से यूँ घबराना कैसा
आख़िर इससे क्यों डरते हो

तुम जैसा तो कोई नहीं,जो
माँ के चरणों में रहते हो

गाँव बुलाता है आ जाओ
क्यों तुम शहरों में बसते हो

नफ़रत के काँटे बोकर तुम
दुनिया में कैसे हँसते हो

सन्नाटा है, सूना आँगन
माँ-बाबा कैसे रहते हो

इक दिन तो सबको जाना है
जी लो जितना जी सकते हो

shaily bhagwat

शैली भागवत ‘आस’
शिक्षाविद, कवयित्री एवं लेखिका

( इंदौर ) 

यह भी पढ़ें :-

छलावा | Chalawa

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here