हिंदी हमारी प्यारी प्यारी
हिंदी हमारी प्यारी प्यारी
हिंदी हमारी प्यारी प्यारी
हमारी राष्ट्रभाषा है न्यारी
साहित्य की है फुलवारी
सरल सुबोध पर है भारी
अंग्रेजी से जंग है जारी
सम्मान की है अधिकारी
हिंदी है पहचान हमारी
ये मातृभाषा है हमारी
जन-जन की है भाषा हिंदी
भारत की है आशा हिंदी
हिंदुस्तान का गौरवगाथा हिंदी
एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी
जिसके बिना हिंद थम जाए
ऐसी जीवन रेखा है हिंदी
जिसने काल को भी जीत लिया
ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी
सरल शब्दों में कहां जाए तो
जीवन की परिभाषा है हिंदी
हिंदी हमारी प्यारी प्यारी
हमारी राष्ट्रभाषा है न्यारी
जय हिंद ,जय हिंदी
लता सेन
इंदौर ( मध्य प्रदेश )