जब भी कोई काम करो

( Jab bhi koi kaam karo )

 

जब भी कोई काम करो

कोई मुझे देख रहा है

यही सोचकर करो

दिल पर जरा हाथ रखो

उसने सही कहा तभी करो

नफरतों कि आंधियों में

झूठा दोष किसी को ना दो

ईमान से इनाम के हकदार

तुम बन जाते हो कब कहां

यह जानकर ही तुम सदा

अपने कदम  रखा करो

इंसाफ की जब बात करो

यह ध्यान रखो तुम सदा

लहू के कतरे कतरे मे

तेरे भगवान बसता है l

ले जाने  से पहले तुझे भी

तेरे  हर कर्म का चुकता

 पूरा हिसाब करता हैl

 

डॉ प्रीति सुरेंद्र सिंह परमार
टीकमगढ़ ( मध्य प्रदेश )

यह भी पढ़ें :-

हंस लो जरा मुस्कुरा लो | Poem hans lo jara

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here