याद सताए तेरी सोन चिरैया | Kavita
याद सताए तेरी सोन चिरैया
( Yad Sataye Teri Son Chiraiya )
( Yad Sataye Teri Son Chiraiya )
यही है जिंदगी ( Yehi hai zindagi ) लब जब मुस्कुराये अधरो पे मुस्कान छाए। दिलों की धड़कने भी गीत कोई गुनगुनाए। यही है जिंदगी चेहरे खिल जाए अपना कोई मिल जाए। मन में उमंगे छाए उमड़ घुमड़ भाव आए। यही है जिंदगी मन का चमन महके घर आंगन खिल जाए। रिश्तो में प्यार…
जीवन का आनंद **** (मंजूर के दोहे) १) उठाओ पल पल जग में, जीवन का आनंद। चिंता व्यर्थ की त्यागें, रहें सदा सानंद।। २) खुशी खुशी जो बीत गए,क्षण वही अमृत जान। बिना पक्ष और भेद किए,आओ सबके काम।। ३) यह आनंद जीवन का, कस्तूरी के समान। साथ रहे व संग चले, कठिन…
हर ज़ुल्म पर अब प्रहार होगा ( Har zulm par ab prahaar hoga ) हर जुल्म पे तेरे अब प्रहार होगा हाॅं एक वार पे तेरे सौ बार होगा है चुनौती तुझे हद में रहने की तेरे वार से वार मेरा दमदार होगा हर जुल्म पे तेरे अब प्रहार होगा … तेरी करतब,कलाकारी अब…
बताओ कौन ? ***** परिस्थितियों का मारा बेचारा! थका-हारा लिए दो सहारा चल रहा है चला रहा है सातवीं बार आगे आगे जा रहा है! देखिए आगे क्या हो रहा है? किधर जा रहा है? लड़खड़ा रहा है या निकल जा रहा बेदाग? अभी तक तो नहीं लगे हैं उसे कोई दाग! सिवाए कुछ आरोपों…
गीले नयन ( Geele nayan ) हो गये गीले नयन, बीता हुआ कुछ याद आया। मूल प्रति तो खो गई, उसका सकल अनुवाद आया। चित्र जो धुंधले हुये थे इक समय की धूल से। आ गया झोंका पवन का खिल उठे फिर झूल से। जो हुआ, कैसे हुआ सब कौन छल कर चल दिया। व्यथित…
बुरा क्यूँ मानूँ ( Bura kyon manu ) तुम मुझसे बात करना नहीं चाहते तो मैं बुरा क्यूँ मानूँ…….. तुम मुझसे मिलना नहीं चाहते हो तो मैं बुरा क्यूँ मानूँ…….. तुम मुझसे ख़फ़ा रहना चाहते हो तो भी मैं बुरा क्यूँ मानूँ…….. तुम मुझसे दूर होना चाहते हो तो मैं…