खुशनसीब | Khushnaseeb
खुशनसीब
( Khushnaseeb )
खुशनसीब होते वो लोग जो हंसकर जी लिया करते हैं।
भोली मुस्कान रख चेहरे पर दिल जीत लिया करते हैं।
जवानी के मद में अंधा बिल्कुल भी नहीं होते कभी वो।
शुभ कर्म और व्यवहार से जीवन गुजार लिया करते
जवानी
( Jawani )
जवानी के मद में मत रहना चकनाचूर।
बचपन सुंदर आपने जी लिया भरपूर।
देख बुढ़ापा सामने मत घबराना भाई।
पल प्रतिफल जग में करते चलो भलाई।
कवि : रमाकांत सोनी
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )
यह भी पढ़ें :-