Kishangarh

ऐतिहासिक स्थल किशनगढ़ | Kishangarh

ऐतिहासिक स्थल किशनगढ़

( Aitihasik sthal kishangarh ) 

 

राजस्थान राज्य का है यह ऐतिहासिक ऐसा शहर,
समस्त सुविधाएं मिल जाती है जहां पर हर पहर।
ऐतिहासिक एवम धार्मिक स्थल है यहां पर अनेंक,
मदनगंज किशनगढ़ नाम से विख्यात है ये शहर।।

मार्बल मंडी डंपिंग यार्ड से भी यह शहर है मशहूर,
बाॅलीवुड‌ फिल्मों की शूटिंग यहां पर हुई है ज़रुर।
इतिहास की बात करें तो ये शहर है राजसी-शहर,
विश्व के पर्यटकों को करता आकर्षित यह शहर।।

संपूर्ण किशनगढ़ में फैले है यहां किले और महल,
आकर्षित करता है जिसे ये लोकप्रिय फूलमहल।
बड़े-पैमाने पर ये शहर संगमरमर उत्पादन करता,
पेंटिंग एवं भित्तिचित्र करती है जैसे चहल पहल।।

यहां रियासती गुंदोलाव-झील भी है बहुत प्रसिद्ध,
और सबसे सुंदर चित्र में यहां बणी-ठणी प्रसिद्ध।
सौंदर्य की गाथाओ में यह नायिका बनकर उभरी,
वो राजस्थान की मोनालिसा से हुई फिर प्रसिद्ध।।

महाराज किशनसिंह ने बसाया था इसी-शहर को,
जो अजमेर संभाग में आता है २७ किमी दूर को‌।
२५० साल पुराना मन्दिर है यही खोडा गणेश को,
एयर-पोर्ट भी है यहां पर किशनगढ़ अजमेर को।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *