Nishant Bachhawat

सात्विक गौरव के है ये पल

सात्विक गौरव के है ये पल

निशांत बच्छावत के 16 वाँ जन्मदिन पर मेरे भाव- पूर्वजों के पुण्य – पुंज और आशिर्वाद के निहितार्थ वात्सल्यमय निशांत के जन्मदिन के शुभ – दिवस पर उसको स्नेहासिक्त जीवन के “प्रदीप “ पाने की शुभकामनाएँ ।


सात्विक गौरव के है ये पल
पुरुषार्थ का मिला जो सुफल
व्यक्तित्व द्वय को मिला सम्मान
संवर्धित हुआ बच्छावत परिवार का बहुमान।
चौथमल , सम्पत स्वर्ग से देते आशीर्वाद ।
पुखराज, मनोज, सुनिता का मिला प्यार ।
शुभ जन्मदिनं तव हे !
सकलं मधुरं भूयात !
शुभ जन्मदिनं तुभ्यं !
* शुभ जन्मदिने तव हे !*
सकलं सफलं भूयात् !
* सकलं व शुभं भूयात् !*
15 दिसंबर को 16 वाँ
जन्म दिवस की शुभ घड़ी,नहीं रहीं अब दूर ।
जीवनभर खुशियां मिलें, प्यार मिले भरपूर ।।
सबके प्रिय निशांत का जन्म दिन,दे नूतन सौगात ।
कष्टों के बादल छंटे ,खुशियों की बरसात ।।
गौरवान्वित है आज परिवार सारा
स्वीकार करें अभिवादन हमारा।
आध्यात्मिक मंगल कामना का है अवसर
होते रहे प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर ।
बधाई ! बधाई ! बधाई!
स्वस्थ रहे प्रसन्न रहे दीर्घायु हो !
पुनःस्चय जन्म दिन की मंगल कामना ।

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *