Omicron par kavita
Omicron par kavita

ओमिक्रॉन वैरिएंट से रखना दूरी

( Omicron variant se rakhna doori )

 

भैया मास्क बहुत जरुरी ऑमिक्रोन से रखना दूरी,
वैक्सीनेशन करवाएं अपना यें सबके लिए ज़रुरी।
घर-परिवार और मित्रों को इसके बारे में समझाएं,
कोरोना वायरस से भयंकर यें ऑमिक्रोन बिमारी।।

पहला केश पाया गया ये ऑमिक्रोन का अफ्रीका,
बढ़ रहा यें आज तीव्रता से अफ्रीका व अमेरिका।
हो सके तो सर्जिकल संग लगाएं कपड़े के मास्क,
सावधानी बचाव है इसका क्या पता पल भर का।।

रखना है ख़्याल स्वयं का करना है ख़ुद ही बचाव,
बढ़ रहें है भारत में भी आज इसके‌ केश भरमार।
बेहद जरुरी मास्क है चाहे दफ्तर जावो या बजार,
ना जाने किस मोड़ पर मिल जाएं इसका बीमार।।

जब होगा सबका साथ इससे पाएंगे सभी निजात,
न्यू वैरिएंट्स को देखकर बूस्टर का करेंगेे प्रयास।
विशेषज्ञ डॉक्टर्स का कहना मास्क सदैव पहनना,
बार-बार हाथों को धोएं ध्यान रखें दूरी का ख़ास।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here