सोचो तो सही | Socho to Sahi
सोचो तो सही
( Socho to Sahi )
सोचो तो सही,
होगा वही ।
सोचेंगे जो भी ,
मिलेगा वही ।
सोचना है ज़रूरी ,
हर कामना होगी पूरी ।
छू...
साथ जिनके | Ghazal Saath Jinke
साथ जिनके
( Saath Jinke )
हाँ वही खुशनसीब होते हैं
साथ जिनके हबीब होते हैं
अपनी हम क्या सुनाये अब तुमको
हम से पैदा गरीब होते हैं
तुमने...
महक जिसकी | Mahak Jiski
महक जिसकी
( Mahak Jiski )
नशे में है जवानी लिख रही हूँ
हुआ है ख़ून पानी लिख रही हूँ
महक जिसकी फ़िज़ाओं में बसी है
वही गुल...
आरज़ू | Arzoo
आरज़ू
( Arzoo )
नयी पहचान मिलेगी नया नाम मिलेगा।
यूं ही नहीं मंजिल -ए- शान मिलेगा।
कभी रुकना नहीं तुम कभी थकना नहीं,
फिर ज़मीन ही नहीं...
आस का दामन | Aas ka Daman
आस का दामन
( Aas ka Daman )
आस का दामन, मत छोड़ो ।
वक्त की तरह, तुम भी दौड़ो ।
जो टूट गया, फिर से जोड़ो...
श्रीनिवास यन की कविताएं | Srinivas N Hindi Poetry
धिक्कार है तुम पर
संघ की सेवा करता नहीं है
सेवा के लिए आशक्ति नहीं है
जिंदा में श्रेष्ठ बनता नही है
और गौरव से जीवित नही है
इसे...
अरज सुनो माते | Araj Suno Mate
अरज सुनो माते
( Araj Suno Mate )
हर जनम तुमको मनाती।
सर्वस्व को मैं हूँ पाती।
इस जनम भी मिला दो मांँ।
प्रभु चरण घर दिला दो मांँ...
भारत के त्यौहार | Bharat ke Tyohar
भारत के त्यौहार
( Bharat ke tyohar )
मेरा भारत देश महान,
जिसमे आते त्योहार तमाम ।
रौनक, खुशियाँ और धूम-धाम,
उत्सव से सजी कितनी शाम।
दीवाली में दीप हैं...
इंतज़ार किया | Emotional Intezaar Shayari
इंतज़ार किया
( Intezaar kia )
पूरा तेरा हरिक क़रार किया
हमने पतझड़ को भी बहार किया
उसके आगे किसी की क्या चलती
वक़्त ने जिसको ताजदार किया
ज़ख़्मी...
गजानन गणेश स्तुति | Gajanan Ganesh Stuti
गजानन गणेश स्तुति
( Gajanan Ganesh Stuti )
आओ आओ गजानन पधारो
आकर घर अंगना मेरा सवारों
रिद्धि सिद्धि के तुम हो स्वामी
अपने भक्तों को कष्टों से उबारों।
भादो...