Ram Ram

राम राम | Ram Ram

राम राम

( Ram – Ram )

संसार विरक्ति का मंत्र है अभोग , त्याग , विसर्जन , निर्लिप्त , आदि । पदार्थ में आसक्ति संसार समुद्र में धँसा देती है और भीतर ही भीतर उसे धर्म से विमुख होने का पोषण देती हैं ।

यह ध्रुव सत्य हैं कि भौतिक चकाचौंध में पदार्थ- भोग के द्वारा हमें कभी भी पूर्णता नहीं हो सकती हैं । कार्य सिद्ध नहीं हो सकता हैं । क्योंकि सही से करने का उसे भान नहीं होता हैं ।

अतृप्ति उसे कभी भी पूर्ण नहीं होने देती हैं जिससे धर्म करने का सही भान नहीं हो पाता हैं । इसलिये भगवान राम के सम्मुख पहुँचने का मन में भाव रखने वाला जीवन के संसार समुद्र में निर्लिप्त तैरता रहे जो मोक्ष में कम भव में पहुँचने का सही सुन्दर , सुगम्य स्थान हैं ।

 

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

भागो नहीं, जागो | Bhago Nahi Jago

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *