Kavita Karm

कर्म से तू भागता क्यों | Kavita Karm

कर्म से तू भागता क्यों ?

 

क्या बंधा है हाथ तेरे
कर्म से तू भागता क्यों?
पाव तेरे हैं सलामत
फिर नहीं नग लांघता क्यों?
नाकामियों ने है डराया
वीर को कब तक कहां ?
हार हिम्मत त्याग बल को
भीख है तू मांगता क्यों ?
मानता तू वक्त का सब
खेल है बनना बिगड़ना
तोड़कर अपना भरोसा
वक्त से तू भागता क्यों?
देख ले पंछी को उड़ते
दूर तक धरती गगन
फिर नहीं तू है समझता
खुद में न है झांकता क्यों?
ढूंढ़ते मंजिल है अपने
ढूंढ लेते रास्ते
पास जबकि है नही
नक्शा डगर के वास्ते
ढूढ़ता है क्यों फ़रिश्ते?
खुद नहीं है आंकता क्यों?
क्या बंधा है हाथ तेरे
कर्म से तू भागता क्यों?

रचनाकार रामबृक्ष बहादुरपुरी

( अम्बेडकरनगर )

यह भी पढ़ें :-

विकास और बाजार | Vikas aur Bazaar

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *