hindi poem on child | बच्चों की हिन्दी लिखावट
बच्चों की हिन्दी लिखावट
( Bacchon ki hindi likhawat )
( Bacchon ki hindi likhawat )
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ( Lohpurush Sardar Vallabh Bhai Patel ) भारत वर्ष की एकता और अखंडता के प्रतीक थे, आवाज़ जैसे सिंह की दहाड़ ग़रीबों के सरदार थे। दुश्मनों के लिए ज़लज़ला तो कभी यह तूफ़ान थे, भारत भूमि के लाल और देश के वह वफादार थे।। देश के पहले गृहमंत्री एवं…
इक भॅवरा ( Ik Bhanwara ) इक भॅवरा है मस्त मिलोगे करता है गुन्जार मिलोगे कहता है वो कली से जाकर क्या मुझको स्वीकार करोगे कली खिली और खुलकर बोली कहो मेरी हर बात सुनोगे छोड़ के मुझको किसी कली से तुम नजरें न चार करोगे बोलो मुझको प्यार करोगे भंवरा बिन सकुचाते बोला मानूगा…
बिन बादल बरसात ( Bin badal barsaat ) महक जाए चमन सारे दिल की वादियां घर हमारे। झूम उठे मेरा मन मयूरा मुस्कुरा उठे चांद वो तारे। हो जाए दिल दीवाना मधुर सुहानी जब लगती रात। मन का मीत तेरे आने से होती बिन बादल बरसात। कोई नया तराना लिखता होठों का मुस्कुराना…
गौ सेवा ( Gau Seva ) भाग्योदय के द्वार खुलते, गौ सेवा भक्ति से संपूर्ण देव लोक उर वसित, समुद्र मंथन विमल रत्न । सदा पुलकित मनुज जीवन, कर तत्पर सेवा प्रयत्न । पावन मंगल भाव उपमा, सनातन गौरव दर्शन स्तुति से । भाग्योदय के द्वार खुलते, गौ सेवा भक्ति से ।। सिंग शोभा…
जीवन में साहित्य का महत्व जीवन है तो साहित्य भी है और जहां साहित्य है वहां जीवन है। मानव जीवन में साहित्य का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। साहित्य ही मनुष्य के जीवन में ज्ञान व अच्छाईयों का दर्पण है। युगों से साहित्यिकारों द्वारा साहित्य लिखा जा रहा है। साहित्य के माध्यम से ही हमें विज्ञान,…
होली पुरानी ( Holi Purani ) याद है वो होली मुझको। बीच गांव में एक ताल था, ताल किनारे देवी मन्दिर, मन्दिर से सटी विस्तृत चौपाल, जहां बैठकर बुजुर्ग गांव के, सुलझा देते विवाद गांव के, फिर नाऊठाकुर काका का, आबालवृद्ध के मस्तक पर, पहला अबीर तब लगता था, फिर दौर पान का चलता…