Muhabbat Shayari in Hindi

मुहब्बत से भर गई | Muhabbat Shayari in Hindi

मुहब्बत से भर गई ( Muhabbat se bhar gayi )    रंगीनिये -हयात के मंज़र से भर गई बस इक नज़र मिली थी कि दिल में उतर गई प्यासों की प्यास और बढ़ा कर गुज़र गई लेकर सरापा-हुस्न के साग़र जिधर गई उसकी निगाहे-नाज़ बड़ा काम कर गई खाली था दिल का जाम मुहब्बत से…

बेहाल हर घड़ी | Behal har Ghadi

बेहाल हर घड़ी | Behal har Ghadi

बेहाल हर घड़ी ( Behal har ghadi )   बेहाल हर घड़ी बड़ी बेचैन जान है ये इश्क जानिए कि कड़ा इम्तिहान है। हैं मस अले तमाम ख़फा तिस पे वो हुए सर पर उठा के रखा हुआ आसमान है। सब मानते वो शख़्स नहीं ठीक है मगर हर दिल अज़ीज़ यूं है के मीठी…

2 Line Ghazal in Hindi | देख चुका हूँ

2 Line Ghazal in Hindi | देख चुका हूँ

देख चुका हूँ ( Dekh chuka hoon )   ख्वाबों से हकीकत का सफर देख चुका हूँ I अब वक़्त का बेवक़्त कहर देख चुका हूँ II सब आब की किस्मत में कहाँ होता समंदर I दम तोड़ती दरिया ,वो नहर देख चुका हूँII आब-ए-हयात दौर में विष का ये समंदर I अँधा वकील-ए-गूंग नगर…

Hawa ko Aur Hawa Dete ho

हवा को और हवा देते हो | Hawa ko Aur Hawa Dete ho

हवा को और हवा देते हो ( Hawa ko aur hawa dete ho )   आती है आंधी क्यों तूफान बना देते हो। मसला हो घर का तलवार तना देते हो। भूल गए भाईचारा प्यार की मीठी बातें। महकते उपवन को वीरान बना देते हो। चलती है हवाएं हवा को और हवा देते हो। बदलाव…

Jaan se Pyara Watan

जान से प्यारा वतन | Jaan se Pyara Watan

जान से प्यारा वतन ( Jaan se pyara watan )   मुझे तो जान से प्यारा वतन है ? हसीं उल्फ़त भरा मेरा चमन है लड़े हैं दुश्मनों से सबकी खातिर कि मेरा सैनिको को ही नमन है बहारों में बहे जिसकी मुहब्बत हमारा मुल्क वो देखो फ़बन है कहीं होगी अदावत, तल्ख़ बातें मुहब्बत…

बेवफ़ा ही सब मिले है | Bewafa hi Sab Mile Hai

बेवफ़ा ही सब मिले है | Bewafa hi Sab Mile Hai

बेवफ़ा ही सब मिले है ( Bewafa hi sab mile hai )    है गिला उस दोस्ती से ? दिल भरा नाराज़गी से वो नज़र आया नहीं है आज गुज़रा उस गली से छोड़ दें नाराज़गी सब तू गले लग जा ख़ुशी से ये वफ़ा देती नहीं है मोड़ लें मुंह आशिक़ी से गुल उसे…

रानी भी भेज दो | Rani Bhi Bhej do

रानी भी भेज दो | Rani Bhi Bhej do

रानी भी भेज दो ( Rani bhi bhej do )    मिसरा दिया है ऊला तो सानी भी भेज दो राजा के वास्ते ख़ुदा रानी भी भेज दो जब जा रहे हो तोड़ के रिश्ता -ऐ-वफ़ा वापिस मुझे हरेक निशानी भी भेज दो कर लूँ तुम्हारे झूठ पे ख़ुश होके मैं यक़ीं इतनी लतीफ़ कोई…

Bahane Kitne

बहाने कितने | Bahane Kitne

बहाने कितने ( Bahane Kitne )    मुस्कुराने के बहाने कितने फर्क क्या,आएं रुलाने कितने ॥ अब यकीं रूठ किधर जा बैठा रंग बदले हैं ज़माने कितने ॥ बेअसर ख़ार भी है अब उसको सह लिया तल्ख़ व ताने कितने ॥ होती उस सम्त निगाहें सबकी कह गईं, उसके दिवाने कितने ॥ उसकी गैरहाज़िरी में…

किन हाथों में देश सुरक्षित | किनमें सिर्फ जहर है

किन हाथों में देश सुरक्षित | किनमें सिर्फ जहर है

किन हाथों में देश सुरक्षित ( Kin hathon mein desh surakshit )    आशा जैसी हुई प्रमाणित, सब को आज खबर है ! किन हाथों में देश सुरक्षित, किन में सिर्फ जहर है !! क्रूर आक्रमण से विषाणु के, कौन बचा ले आया देश सुरक्षित रखा बचाया, किसका गहन असर है !! लूटा,किया बहुत अपमानित,…

मिलके दीवाली मनायेंगे | Diwali ke Upar Shayari

मिलके दीवाली मनायेंगे | Diwali ke Upar Shayari

मिलके दीवाली मनायेंगे ( Milke diwali manayenge )    उसे घर आज अपने ही बुलायेंगे उसे ही खीर उल्फ़त की खिलायेंगे बढ़ेगा प्यार दीवाली से हर दिल में सभी के साथ में दीपक जलायेंगे मिटेंगे सब अंधेरे नफ़रतों के ही मुहब्बत के यहाँ दीप झिलमिलायेंगे ढलेंगे दिन वतन से ही गमों के सब ख़ुशी हर…