Galat

ग़लत को ग़लत जो कोई भी कहेगा | Galat ko Galat

ग़लत को ग़लत जो कोई भी कहेगा  ( Galat ko galat jo bhi kahega )    ग़लत को ग़लत जो कोई भी कहेगा , यकीं मानिए मुश्किलों में फँसेगा । ग़लत के लिए साथ देंगे हज़ारों , सही बोलने पर अकेला रहेगा । ये दुनिया अजब चाल से चल रही है , हरिक आदमी एक…

Wafa par Ghazal

वफ़ा का मेरी आज कुछ तो सिला दो | Wafa par Ghazal

वफ़ा का मेरी आज कुछ तो सिला दो ( Wafa ki meri aaj kuch to sila do ) वफ़ा का मेरी आज कुछ तो सिला दो मुझे छू के जानम मुकम्मल बना दो हज़ारों दिये साथ मिलके जलेंगे झलक एक अपनी अगर तुम दिखा दो नहीं बात करते सनम आजकल तुम हुई क्या ख़ता मेरी…

Dil Machalta hai

दिल मचलता है | Dil Machalta hai

दिल मचलता है ( Dil machalta hai )    हमने तुमको तो कभी दिल से निकाला ही नहीं और तुमने तो कभी हमको पुकारा ही नहीं याद आती है तसव्वुर में ही जी लेते हैं तुमसे मिलने का यहाँ कोई बहाना ही नहीं ग़म की बदली तो बहरहाल नहीं छँटने की और मेरे पास में…

Aap mein Roop Bhagwan ka

आपमे रूप भगवान का मिल गया | Aap mein Roop Bhagwan ka

आपमे रूप भगवान का मिल गया ( Aap mein  roop bhagwan ka mil gaya )    आप सा हमसफर हमनवा मिल गया घुप अंधेरे में जैसे दिया मिल गया लोग जलने लगे मेरी तकदीर से जबसे मेरा तुम्हारा सिरा मिल गया पाँव रखने को दिल की ज़मीं मिल गई सर टिकाने को काँधा तेरा मिल…

Love Ghazal Shayari

जिन्हें हम देख मुस्काने लगे हैं | Love Ghazal Shayari

जिन्हें हम देख मुस्काने लगे हैं ( Jinhen ham dekh muskane lage hain )   जिन्हें हम देख मुस्काने लगे हैं, वो तेवर हमको दिखलाने लगे हैं । कभी तो मेरी भी कुछ मान जाएँ हमेशा अपनी मनवाने लगे हैं मिली हैं जब से यह उनसे निगाहें खुशी के गीत हम गाने लगे हैं किये…

Ghazal for Love in Hindi

तुम्हें देख कर मुस्कुराते रहेंगे | Ghazal for Love in Hindi

तुम्हें देख कर मुस्कुराते रहेंगे ( Tumhen dekh kar muskurate rahenge )   तुम्हें देख कर मुस्कुराते रहेंगे दिल-ओ-जान तुम पर लुटाते रहेंगे बिठाकर तुम्हें दिल की बगिया में हमदम ग़ज़ल प्यार की रोज़ गाते रहेंगे अगर रूठ जाओगे तुम हमसे जब जब मुहब्बत जता कर मनाते रहेंगे नशेमन ये अपना महकता रहेगा इसे फूलों…

Guzar Jaye Ghadi

गुज़र जाये घड़ी मुश्किल यहाँ की | Guzar Jaye Ghadi

गुज़र जाये घड़ी मुश्किल यहाँ की ( Guzar jaye ghadi mushkil yahan ki )    हुई है हद ख़ुदा अब इम्तिहां की गुज़र जाये घड़ी मुश्किल यहाँ की रखा है राज़ दिल में ही दबाकर न बातें सामने लेकिन बयां की मिटा दूंगा वतन के सब अदू को मुझे यारों कसम है हिंदोस्तां की मिला…

Pehchan Shayari

उसने पहचाना मुझे | Pehchan Shayari

उसने पहचाना मुझे ( Usne pehchana mujhe )    मिल गया क़िस्मत से शायद ऐसा याराना मुझे शाम ढलते ही पिलाता है जो पैमाना मुझे मुद्दतों से ख़्वाब जिसके देखती आई हूँ मैं तू वही है इतना कह के उसने पहचाना मुझे उसके दिल की बात को पल में समझ लेता हूँ मैं आँखों आँखों…

Ghazal Dekhoon Haseen Shakal

देखूँ हसीन शक्ल | Ghazal Dekhoon Haseen Shakal

देखूँ हसीन शक्ल ( Dekhoon Haseen Shakal )   तुम दहर में हसीन मुझे ही अज़ीज़ हो वो प्यार की मिठास भरी ख़ास चीज़ हो देखूँ हसीन शक्ल सनम की वो भला कैसे जब रोज़ दरमियान यहाँ तो दबीज़ हो चेहरे पे हो कशिश तो निगाहें हसीन भी उसपे सनम के चेहरे के आरिज़ लज़ीज़…

Fuhaar

फुहार | Fuhaar

फुहार ( Fuhaar )    न देखा गया, दहकना तेरा तरसना यूं बूँद बूँद को कतरा कतरा बह जाना मेरा पल में काफी न था बुझाने को तिश्नगी तेरी . . . प्यासी जो रही तू कई सावन से…. #उमड़ताप्यारआस्मांका #धरातेरेलिये लेखिका :- Suneet Sood Grover अमृतसर ( पंजाब ) यह भी पढ़ें :- बरसात | Barsaat