धूप उल्फ़त लेकर उगा सूरज 

धूप उल्फ़त लेकर उगा सूरज | Suraj Shayari

धूप उल्फ़त लेकर उगा सूरज  ( Dhoop ulfat lekar uga suraj )    धूप उल्फ़त लेकर उगा सूरज नफ़रतों का वो ढ़ल गया सूरज   दूर करके अंधेरे नफ़रत के प्यार की धूप दें रहा सूरज   आज मौसम में है वफ़ा ख़ुशबू पेश नरमी से ही हुआ सूरज   नफ़रतों को दिल से जला…

सच कहे प्यार से जिंदगी लुट रही

सच कहे प्यार से जिंदगी लुट रही | Ghazal Pyar se Zindagi

सच कहे प्यार से जिंदगी लुट रही ( Sach kahe pyar se zindagi loot rahi )      सच कहे प्यार से जिंदगी लुट रही नफ़रतों में अपनी है ख़ुशी लुट रही   बेवफ़ा के ख़ंजर मेरे है प्यार में देखो मेरे दिल की आशिक़ी लुट रही   दुश्मनी के चले तीर है रात दिन…

प्यार का दें दें उसे तू फूल

प्यार का दें दें उसे तू फूल | Ghazal Pyar ka Phool

प्यार का दें दें उसे तू फू ( Pyar ka de de use tu phool )      प्यार का दें दें उसे तू फूल मौक़ा देखकर उस हंसी के घर जाना तू आज़म पहरा देखकर   बात दिल की तू सभी अपनी सुना देना उसे होश मत खो देना अपनें उसका मुखड़ा देखकर  …

छोड़कर साथ मेरा जाओ नहीं

छोड़कर साथ मेरा जाओ नहीं

छोड़कर साथ मेरा जाओ नहीं   छोड़कर साथ मेरा जाओ नहीं इस तरह से मुझे रुलाओ नहीं   अब हक़ीक़त में आओ सनम अब मेरे रोज़ यूं ख़्वाब में मेरे आओ नहीं   साथ मेरा निभालो सदा के लिए प्यार करके मुझे यूं सताओ नहीं   सच रहेगा हमेशा लबों पे मेरे झूठे इल्जाम यूं…

ढूंढ़ता हूँ रोज़ ऐसी दोस्ती मैं

ढूंढ़ता हूँ रोज़ ऐसी दोस्ती मैं | Dosti Heart Touching Shayari

ढूंढ़ता हूँ रोज़ ऐसी दोस्ती मैं ( Dhoondhta hoon aisi dosti mein )    थक गया हूँ ढूंढ़ता ही ख़ुशी मैं! जी रहा हूँ ग़म भरी सी जिंदगी मैं   दें हमेशा जो वफ़ा की मुझको ख़ुशबू ढूंढ़ता हूँ रोज़ ऐसी दोस्ती मैं   नफ़रतों के दर्द ग़म इतनें मिले है हाँ भुला अपनें लबों…

आ जलाये दिल में रोशनी इल्म की

आ जलाये दिल में रोशनी इल्म की | Ilm Par Shayari in Hindi

आ जलाये दिल में रोशनी इल्म की ( Aa jalaaye dil mein roshani ilm ki )    आ जलाये दिल में रोशनी इल्म की रोशनी हर दिल में हो सभी इल्म की   रोशनी ये बुझेगी न दिल से कभी होगी रोशन सदा जिंदगी इल्म की   फैलायेगी जहां में रोशनी बनके होगी हर चेहरे…

जिंदगी में जब ख़ुशी रहती नहीं

जिंदगी में जब ख़ुशी रहती नहीं | Heart Touching Emotional Sad Shayari

जिंदगी में जब ख़ुशी रहती नहीं ( Zindagi mein jab khushi rahti nahin )   जिंदगी में जब ख़ुशी रहती नहीं ख़ुश भरी फ़िर जिंदगी रहती नहीं एक दिन जज्बात मिट जाते सभी जिंदगी भर दिल्लगी रहती नहीं भूल जाते है गिले शिकवे करने उम्रभर नाराज़गी रहती नहीं साथ इक दिन छोड़ जाते है सभी…

ज़िंदगी में अब न वो मंज़र सुहाने आयेंगे

जिंदगी में अब न वो मंजर सुहाने आयेंगे | Zindagi Par Shayari in Hindi

जिंदगी में अब न वो मंजर सुहाने आयेंगे ( Zindagi mein ab na wo manzar suhane aayenge )     भूल  जा   फिर  लौट के, गुजरे  ज़माने आयेंगे । ज़िंदगी  में  अब  न  वो  मंज़र  सुहाने  आयेंगे ।।   असफलता  पर   मेरी   जो आज  शर्मिन्दा  हुए। देखना  कल वो ही मुझ पर हक जताने आयेंगे।।…

आँखों से पर्दा को हटा

आँखों से पर्दा को हटा | Ghazal Aankhon se Parda ko Hata

आँखों से पर्दा को हटा ( Aankhon se parda ko hata )    मेरी साँसों के धारा से उभरता हुआ, फनकारी देख आँखों से पर्दा को हटा और अपना तरफदारी देख   ऐ सख्स, तू इल्म-ए-उरूज़ देख, मेरी मुहब्बत न देख तुझे है गुरूर खुद पर ज़रा सा तो मेरी कलमकारी देख   मुहब्बत में…

दिल के घावों को कहां लोग समझ पाते है

दिल के घावों को कहां लोग समझ पाते है | Sad Ghazal Shayari

दिल के घावों को कहां लोग समझ पाते है ( Dil ke ghav ko kahan log samajh pate hai )     दिल के घावों को कहां लोग समझ पाते है। देख के भी नज़र फेर चले जाते हैं।।   जख़्म देते हैं सभी आज ज़माने वाले। और समझे है के मरहम वो लगा जाते…