
रंग
( Rang )
विधा: डेजी चैन
रंग रंगीला फागुन आया
आया मधुमास महकता
महकता रहा चमन सारा
सारा समां झूमा खुशियां पा
पा लेना मुस्कानों के मोती
मोती से शब्द अनमोल
अनमोल है बड़ों का प्यार
प्यार भरे दो बोल मीठे मीठे
मीठे रसीले गाल गोरी तेरे
तेरे संग खेलूं सजनी होली
होली है पर्व रंगों का त्योहार
त्योहार मनाए सब लेकर रंग।
रचनाकार : रमाकांत सोनी सुदर्शन
नवलगढ़ जिला झुंझुनू
( राजस्थान )