
दिल नहीं यूं ज़रा जला प्यारे
( Dil nahin yoon zara jala pyare )
दिल नहीं यूं ज़रा जला प्यारे
गीत कोई ग़ज़ल सुना प्यारे
प्यार का गुल कबूल कर ले तू
बेवफ़ा दिल नहीं दिखा प्यारे
गैर आँखें न कर मरासिन में
आंख से आंख तू मिला प्यारे
व़क्त कटता नहीं यहाँ तन्हा
हम सफ़र तू मुझे बना प्यारे
छोड़ दे यूं न कर गिले शिकवे
प्यार से तू गले लगा प्यारे
और कोई न याद आता है
नाम लब पर तेरा रहा प्यारे
देख मुश्किल से दोस्ती मिलती
दोस्ती में रखना वफ़ा प्यारे
तू बहुत बाद है मिला आज़म
हाल अपना ज़रा सुना प्यारे
शायर: आज़म नैय्यर
(सहारनपुर )
यह भी पढ़ें :-