फुटपाथ पर | Footpath par
फुटपाथ पर
( Footpath par )
( Footpath par )
वक्त से बड़ा कुछ भी ( Waqt se bada kuchh bhi nahin ) आओं मिलकर आज सभी एक यह संकल्प करें, हर मनुष्य को आदर देकर सभी का सम्मान करें। खुद जागरुक होकर के सबको भी जागरुक करें, एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाकर जो बनें मदद करें।। सारे जगत में अपनी भी ऐसी एक पहचान…
देर तक नहीं टिकता ( Der tak nahi tikta ) मौसम जवानी का देर तक नहीं टिकता, आसमां में हो कोई देर तक नहीं टिकता। गिनकर दिया साँसें गुरुर देखो मत करना, लूटमार का पैसा देर तक नहीं टिकता। इस मिट्टी के पुतले को रब ने जो ढाला है, रूप, रंग दुनिया में देर…
कुछ देर ही की तो बात है कुछ देर ही की तो बात हैसाथ चल सको तो चलोन जाने फिर कब कहां मिलना होगर साथ चल सको तो चलोतुम्हारी मंजिल इधर हैमेरी मंजिल भी बस थोड़ी उधर हैगर साथ चल सको तो चलोकुछ देर ही की तो बात हैकुछ पल मेरे साथ जी सको तो…
कोरोना से लड़ने का उपाय ( Corona se ladne ka upay ) घर में रहकर ही करें मौज मस्ती, ये जिंदगी नहीं है सस्ती। करें जीवन का एहतराम, मस्ती कर मस्त रहें सुबह शाम। घर में हैं तो हैं सुरक्षित, बाहर निकलने की क्या है जरूरत? जब बदलीं बदली सी हवा है, बदली बदली…
हिन्दी ( Hindi ) हिन्दी के सम्मान मे मित्रो ,लिख लो कह लो आज । एक वर्ष के बाद पुनः फिर, होगी इस पर बात ॥ ** बडे`बडे सम्मेलन होगे, ढोल मंझीरे साथ । बडे-बडे बैनर पर होगा,हिन्दी दिवस है आज॥ ** बोली जाती बहुत ही बोली,भारत के सम्मान मे । पर हिन्दी को…
विपदाओं के चक्रव्यूह बाधाएं तो आतीं हैं, औ आगे भी आएंगी ! अविचल बढ़ो मार्ग पर अपने खुद ही मिट जाएंगी !! विकट समस्याओं के सम्मुख तुम तनिक नहीं घबराना ! बुद्धि,विवेक,धैर्य, कौशल से तुमको निजात है पाना !! विपदाओं के चक्रव्यूह से निकलोगे तुम कैसे ! आओ बतलाता हूं तुमको व्यूह रचो कुछ…