जग से निराला लगे

जग से निराला लगे,

जग से निराला लगे

रूप घनाक्षरी
मनमीत-8,8,8,8
चरणांत -21

जग से निराला लगे,
सबसे ही प्यारा लगे,
छेड़े जब प्रेम धुन,
वह राग मनमीत ।

मुख आभा लगे ऐसी,
पूनम के चाॅ॑द जैसी,
मुख शोभित लालिमा,
ज्यों रजनी चाॅ॑दप्रीत ।

दीप उजियार करे,
घर की है शोभा बढ़े,
दमक रहे जुगनू,
ऐसे लगे नैन जीत ।

अजब सी लीला देखो,
प्रेम रस जरा चखो,
कहे फिर सारा जग,
है अनोखी प्रेम रीत ।

कवयित्री: दीपिका दीप रुखमांगद
जिला बैतूल
( मध्यप्रदेश )

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *