वाह जिंदगी | Kavita Waah Zindagi
वाह जिंदगी
( Waah zindagi )
वाह जिंदगी वाह क्या बात !
तूने याद दिलादी,
मुझे मेरी पहली मुलाकात !
यू आईने के सामने खड़ा रहा घंटों
देख रहा था शायद
अपना वो पहला सफेद बाल!
मिला मुझे जब वह करीब से
मैंने रंग डाला उसे,
काले रंग से तुरंत निकाल !
पहले थोड़ा घबराया सा था देख
उम्र का एहसास हुआ
फिर सोचा अच्छा शुरुआत हुआ!
अब दिन मौज मस्ती से गुजारने हैं,
बहुत जिलिए सबके लिए ,
कुछ अपने लिए भी दिन निकालने हैं।
आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश
यह भी पढ़ें :-