शिरोमणि महाराणा प्रताप | Maharana Pratap veer ras Kavita
शिरोमणि महाराणा प्रताप
( Shiromani Maharana Pratap )
जेष्ठ मास शुुक्ल पक्ष की
तृतीया को मनाते जयंती
लिया जन्म महाराणा ने
कुंभलगढ़ के दुर्ग में
उदय सिंह पिता थे उनके
तो जयवंत कबर माता थी
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप
पौत्र राणा सांगा के
चेतक था प्रिय घोड़ा उनका
कवच पहन 72 किलो का
हाथ में भाला 81 किलो का
208 किलो का वजन पहन
कर उतरते थे जंगे मैदानों में
अभिषेक गोगुंदा में हुआ
छापामार युद्ध प्रणाली थी
हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा
सर अपना झुकने ना दिया
कीका था बचपन का नाम
राजपूतों की थे वह शान
गुरिल्ला युद्ध नीति से
देते से दुश्मन को मात
शीश झुका ना हार मानी
घास फूस की रोटी खा ली
अरावली पर्वत की शरण ली
भामाशाह ने हाथ बढ़ाया
धन अशर्फी चरण चढ़ाया
भीलो का सहयोग मिला
प्रताप ने शंखनाद किया
लोगों में फिर प्राण फुके
फिर सेना को गठित किया
हार न मानी युद्ध किया
शिवभक्त थे वह बड़े
मुगलों की दासता को
चुनौतीदेअस्वीकार किया
अधीनता स्वीकार नहीं
सालों तक संघर्ष किया
शौर्य वीर पराक्रमी थे
दृढ़ प्रतिज्ञ सदा अमर रहे