मिली नई जिंदगी | Kavita
मिली नई जिंदगी
( Mili Nayi Zindagi )
( Mili Nayi Zindagi )
अपराजित यायावर हूँ मै ( Aparajit yayavar hoon main ) 1. अपराजित यायावर हूँ मै, जिसे चाह नही है मंजिल की। सारी दुनिया ही अपनी है, जहाँ रूका वही है मंजिल सी। 2. जितना मैं चाहता, उतना ही दूर तू जाती। लम्हा लम्हा खत्म होकर के खड़ी मुस्काती। वाह रे जिन्दगी….. भरोसा तेरा…
मै नारी हूँ ( Main nari hoon : Poem on nari ) ( 2 ) पुरुषों के समाज में अबला कहलाने वाली बेचारी हूं, सब कुछ सहकर चुपचाप आंसू बहाने वाली मैं नारी हूं। पुरुष को जन्म देने से मरण तक देती हूं साथ पुरुष का, उस वक्त भी होती जरूरी प्रदर्शन होता जब पौरुष…
जय हिंद , जय हिंदी , जय भारत ( Jai Hind, Jai Hindi, Jai Bharat ) हिंदी भारत देश की जनता की आवाज हो रहे शासन के पूरे हिंदी में सब काज ।। आओ साहित्य से करे राज्यभाषा का प्रचार जगत हिंदी बोल रहा अपने स्वर में आज ।। प्रेम ,प्रीत भरा हिंदी में…
यूं आज मेरे दिल पे ये अहसान किया है ( Yoon Aaj Mere Dil Pe Ye Ahsan Kiya Hai ) यूं आज मेरे दिल पे ये अहसान किया है। दिल तोङ दिया ऐसा निगहबान किया है।। दिल में बसे थे तुम मेरे अरमानों के जैसे। यह काम बङा तुमने मेरी जान किया…
मेहनत से ही सुख मिलता है ( Mehnat se hi sukh milta hai ) हांथ पे हांथ रखकर बैठने से मंजिले नही मिला करती। छूना है आसमां अगर तुमको उड़ान तो भरनी होगी जीवन में कुछ करना है तो, तो तुमको आगे बढ़ना होगा। छोड़ के सारी सुख सुविधाएं, कठिन राह को चुनना होगा।…
मुस्कुराना चाहिए ( Muskurana chahiye ) गीत कोई प्यारा लगे तो गुनगुनाना चाहिए। देख कोई अपना लगे तो मुस्कुराना चाहिए। प्यार में शर्ते नहीं संबंध निभाना चाहिए। हंसकर सबसे मिले प्रेम जताना चाहिए। अपनापन अनमोल मोती खूब लूटाना चाहिए। पल दो पल हमको भी सदा मुस्कुराना चाहिए। आंधी तूफान आते जाते…