मिली नई जिंदगी | Kavita
मिली नई जिंदगी
( Mili Nayi Zindagi )
( Mili Nayi Zindagi )
राम नाम अनमोल ( Ram nam anmol : shri Ram poem in hindi) राम ही गीत राम ही तान राम है सात सुरों का ज्ञान राम है एक सुंदर झंकार राम ही जीवन और संसार राम है व्यक्तित्व का दर्पण संपूर्ण साधना प्रभु को अर्पण राम शब्द है मीठे बोल राम नाम है अनमोल…
चाॅंद पर उतरा विज्ञान ( Chand par utra vigyan ) आज हमारे हिन्दुस्तान ने इतिहास ऐसा ये रच दिया, अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर चन्द्रयान लैंडिंग कर दिया। टिकी हुई थी विश्व की नज़रें इस दिन चंद्र के सामने, हमनें भी फिर क़लम उठाकर रचना एक रच दिया।। इसरो के वैज्ञानिकों ने ये नामुमकिन कार्य…
राम की परम स्तुति में ( Ram ki param stuti mein ) सुषमा श्री निधि,राम की परम स्तुति में हिंद रज रज हर्षल प्रवाह, निहार राम मंदिर निर्माण । कल्पना भव्य साकार रूप, जनमानस स्पर्श पथ निर्वाण । बाईस जनवरी अद्भुत अनुपम, सर्वत्र आनंद राम विग्रह भक्ति में । सुषमा श्री निधि,राम की परम…
स्वामीये शरणम् अय्यप्पा ( Swamiye Sharanam Ayyappa ) विश्व के प्रसिद्ध मंदिरों में यह मन्दिर भी है ख़ास, जहाॅं विराजे अयप्पा स्वामी यही उनका निवास। विकास के देवता माने जाते यह कहता इतिहास, शनिदेव के दुष्प्रभावों का पल में करते विनास।। घने जंगल एवं ऊॅंची-पहाड़ियों बीच है यह स्थान, राक्षसी महिषि वध पश्चात लगाया…
रामलला! ( Ram Lala ) रामलला का गुण गाएँ रे, चलो खुशियाँ मनाएँ। दुल्हन के जैसी अयोध्या सजी है, सोने के जैसे देखो तपी है। हम भी तो सरयू नहायें रे, चलो खुशियाँ मनाएँ। रामलला का गुण गाएँ रे, चलो खुशियाँ मनाएँ। झन -झन कर रही उनकी पैजनियाँ, चमचम-चमकी कमर करधनियाँ। उनके चरणों में…
चाभी ( Chabhi ) कौन कहता है ताले नहीं खुलते केन कहता है रास्ते नहीं मिलते चाभी खोजकर तो ज़रा देखिये तहखाने मे उतरकर तो देखिये हर चीज है मुहैया आपकी खातिर हर ताज के सिक्के बरामद होंगे कौन सी राजशाही चाहिए आपको आपके पुरे हर मुराद होंगे कम नहीं कुदरत के खजाने में आपको…