सुदामा | Kavita
सुदामा
( Sudama )
( Sudama )
सनातन खातिर ( Sanatan Khatir ) चाहते ही सुरक्षा यदि स्व प्राण की आस्था,धर्म ,बुनियाद सनातन की तो,देना होगा साथ सभी को सरकार का चलना होगा मिलाकर हांथ सबको.. रह लिए अब तक गफलत मे बहुत निभा लिए साथ भाईचारे का बहुत अब , झांकिये अतीत और भविष्य मे हो जाएगा चित्र स्पष्ट परिदृश्य…
कर्तव्य पथ पर ( Kartavya path par ) मैं डट कर स्थिर खड़ी रहूँगी, कर्तव्य पथ पर निरंतर चलूंगी। किसी प्रहार से कोशिश छोडूंगी नहीं। हाथ किसी के आगे जोडूंगी नहीं, वरदान किसी भगवान से माँगूंगी नहीं।। परिस्थितियां चाहे जो कर ले, समय से मात खा कर गिरूँगी नहीं। हवायें चाहे अपना रुख मोड़…
हंसती एक लड़की ( Hansti ek Ladki ) ज़ोर से हंसती एक लड़की मानो खटकती है हर पुरुष की आँखों में मानो वो एक ख़तरा पैदा कर देती है हर उस स्त्री के लिये जिसे वो बांध कर आए हैं अपने घर की चारदिवारी में ज़िम्मेदारियों की ज़ंजीरों से। ये हंसी सीधा हमला कर देती…
कोई मुझसे रूठ रहा है ( Koi mujhse rooth raha hai ) कोई मुझसे रूठ रहा है वो प्रेम पुराना टूट रहा है। वक्त की कैसी आंधी आई कोई अपना छूट रहा है। टांगे खींच रहे हैं मिलकर रिश्ता नाता टूट रहा है। सद्भावों की धारा में जहर नफरत का फूट रहा है।…
एहतियात ( Ehtiyat ) जिंदगी सफर ही नही एक विद्यालय भी है जहां हर लम्हे देने होते हैं इम्तिहान कर्म के अलावा भी भरने होते होते हैं सहायक पन्ने कभी वक्त साथ नही देता कभी हम पहचान नहीं पाते बगल से होकर निकल जाती हैं राहें और हम भटक कर ,आ जाते हैं फिर वहीं…