आज़म की शायरी | Aazam ki shayari
कब मुझे
कब मुझे ही करार मिलता है
ग़म यहाँ बेशुमार मिलता है
कर लिये फोन भी बहुत उसको
कब मुझे आकर यार मिलता है
सिर्फ़ अब तो भरी हसद दिल में
कब दिलों में ही प्यार मिलता है
कब किसे ही सनम मयस्सर हो
इश्क में इंतिज़ार मिलता है
इश्क़ से ही अमीर होते हम
इश्क़ पर कब उधार मिलता है
बोलता कौन है मुहब्बत से
अब ज़ुबां पे ही खार मिलता है
सिलसिले दुश्मनी के है आज़म
प्यार का कब ख़ुमार मिलता है
खुशबुएँ हो वतन में सदा
प्यार की खुशबुएँ हो वतन में सदा
इस कदर हो महक वो सुमन में सदा
वो झुकेगा अदू भी तुम्हारे आगे
प्यार हो बस वतन का ज़हन में सदा
एकता में न हो नफ़रतों की बातें
प्यार हो बस तुम्हारे चलन में सदा
हादसा साथ कोई किसी की न हो
व़क्त गुज़रे सभी का अमन में सदा
उम्रभर देश की शान जिससे बढ़े
प्यार के गुल खिले वो चमन में सदा
सैनिकों मात दो दुश्मनों को ऐसी
हो अमन हर सुब्ह की किरन में सदा
रोज़ रब से करें है आज़म ये दुआ
की लहराए तिरंगा गगन में सदा
टपकती उसके न लब से शबनमी है
टपकती उसके न लब से शबनमी है
प्यार की उसमें नहीं वो ताज़गी है
दोस्ती थी जिससे ही गहरी ये मेरी
अब उसी से ही हुई ये दुश्मनी है
कुछ कहा भी तो नहीं उससे ग़लत
ये कैसी उसको भला नाराज़गी है
क्या हंसी होगी लबों पे देख मेरे
रोज़ आंखों में ग़मों की ही नमी है
पास में वरना सभी मेरे यहाँ तो
जिंदगी में बस उसी की इक कमी है
कर दिया इंकार करके प्यार जख्मी
इस क़दर जिससे हुई ये आशिक़ी है
हम सफ़र अपना नहीं आज़म बना वो
आरजू जिसकी मुहब्बत की रही है
️
शायर: आज़म नैय्यर
(सहारनपुर )