तुम्हें कब मना किया है
तुम्हें कब मना किया है

तुम्हें कब मना किया है

 

किसी से प्रेम करने को
तुम्हें कब मना किया है
लेकिन! प्यार करना तुम …..
किसी से प्यार करना
कहाँ गलत है….?

बस….! इतना ध्यान रहे
कि प्यार में अंधे हो कर
अपनों को नहीं भूलें……
उन्हें भी उतना ही प्यार दें………
जितना अपनी प्रेमिका को
प्यार देते हो……..!!

प्रेम ये भी नहीं कहता कि
कि तुम मेरे साथ प्रेम करोगे तो
जो मुझसे पहले तुम्हारे अपने थे
उनको छोड़ दो
उनको भूल जाओ……!

अगर प्रेम ऐसा चाहता है कि
वो सबको छोड़ दे तो
वहां प्रेम कैसे हो सकता है…?
वहाँ सिवाय हवस के
ओर कुछ नहीं है.
प्रेम तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता……..!!

?

कवि : सन्दीप चौबारा

( फतेहाबाद)

यह भी पढ़ें :

सुण पगली | Poem soon pagli

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here