Hindi Poetry On Life | Hindi Kavita -आज के हालात
आज के हालात
( Aaj Ke Halat )
प्राण प्रतिष्ठा रामलला की ( Pran Pratishtha Ram Lala ki ) चहुंओर खुशियों के बादल, अवधपुरी हरसाई है। आ रहे हैं रघुनंदन प्यारे, अब हर्ष घटाएं छाई है। प्राण प्रतिष्ठा रामलला की, दिव्य अलौकिक राम की। मर्यादा पुरुषोत्तम प्यारे, लक्ष्मण संग माता जानकी। उमड़ पड़ी है जन धारा, राम राम श्री राम का नारा।…
तेरी प्रिय प्रतिभा की मैं रूबाई हूॅ कुछ लिखिए, तो मैं भी लिखूँ, कल से कुछ लिख नहीं पाई हूँ। सानिध्य ले त्रिवेणी संगम बनूँ, कुछ बेहतरीन की सोच आई हूँ। जिक्र न मेरा न तुम्हारा होगा प्रथम स्थान की परछाई हूँ, परिवेष्टित स्नेहिल सा संसार, नेह में आकण्ठ बहुत हरषाई हूँ। यदा मिले याद…
बाल दिवस ( Baal Diwas ) राष्ट्र धरा आह्लादित ,बाल मन सुरभि स्पंदन से हर्ष आनंद जीवन पर्याय, अंतर स्नेह अविरल धार । अपनत्व अथाह सींचन, उरस्थ स्वप्निल मूर्त आकार । मान सम्मान मर्यादा सीख, धर्म कर्म नैतिकता वंदन से । राष्ट्र धरा आह्लादित,बाल मन सुरभि स्पंदन से ।। अग्र कदम चाल ढाल बिंब,…
बिन तेरे कृष्ण है आधा ( Bin Tere Krishna hai Aadha ) कौन सा तप की हो राधा? या कोई जादू की हो! कोई शक्ति हो ? अथवा भक्ति की हो? आसक्ति की चरम सीमा तक आसक्त , तीनों लोक के स्वामी विष्णु, तुम्हारे भक्त आसक्त हैं। स्नेह सुधा बरसाने वाली राधा, बिन तेरे कृष्ण…
अब बेटियांँ भी कंधे देने लगी है सच मानो अब बेटियांँ भी कंधे देने लगी है सच मानो बेटे नहीं हैं तो क्या बेटी को ही छत जानो। बदलते परिवेश में जीना कोई गुनाह नहीं बेटियांँ लहू में समाई है सुरक्षा कवच मानो। जो व्यवस्था महत्व नहीं दे बेटियों को जानों उसे व्यवस्था के…
नीला रंग ( Neela rang ) नीलगगन नीला अंबर हमको देता ऊंची उड़ान। नीली छतरी वाला ऊपर सब देखे छतरी तान। अगम अगोचर अविनाशी है नीलकंठ महादेव। लीलाधारी है श्रीकृष्ण नील अश्व वर्ण शनिदेव। सम्मोहन आकर्षण शक्ति जो पियूष भी है प्यार भी। सिंधु में हिलोरे उठती जोड़े आत्माओं के तार भी। पौरुष बल…