खोज रहे मकरंद
खोज रहे मकरंद
कवित्त (मनहरन घनाक्षरी)
कैसा ये अजीब रोग,
कैसे मतिमारे लोग।
दुष्ट मांसाहार भोग,
ढूंढ़ रहे गैया में।
मुस्कुरा के मंद-मंद,
गढ़ रहे व्यर्थ छंद।
खोज रहे मकरंद,
ग़ैर की लुगैया में।
रहा नहीं दया-धर्म,
बेच खाई हया-शर्म।
डूबने के हेतु कर्म,
पोखरी तलैया में।
आफ़तों से खेल रहे,
मुसीबतें झेल रहे।
ख़ुद को धकेल रहे,
शनि जी की ढैया में।
देशपाल सिंह राघव ‘वाचाल’
गुरुग्राम महानगर
हरियाणा
यह भी पढ़ें:-