Kavita | मीन और मीना की जिंदगी : एक जैसी
मीन और मीना की जिंदगी : एक जैसी
( Meen Aur Meena Ki Jindagi : Ek Jaisi )
***********
***********
पंडित श्रद्धाराम फिल्लौरी ( Shardha Ram Phillauri ) हे! संत साहित्य सरोवर के, मैं तुझ पे अभिमान करूँअर्पण करके क़लम मैं तुझको, हृदय से सम्मान करूँ॥ सहज सरल व्यक्तित्व तुम्हारा, साहित्य अद्भुत रचा न्याराबहायी प्रेम की रस-धारा, शत-शत मैं प्रणाम करूँ॥ विश्व-विख़्यात लिखी आरती, सभी के हृदय को जो ठारतीनत-मस्तक हैं सभी भारती, मैं भी…
थोड़े इसके शब्द ले लिये ( Thode iske shabd le liye ) थोड़े इसके शब्द ले लिये, थोड़े इसके भाव। चोरी कर कविता लिख डाली, मूछों पर दे ताव।। मूछों पर दे ताव, बड़े कवि कहलाते मंचों पर वो ताल ठोक, कविता कह जाते कह “चंचल” कविराय, ये साहित्यिक फोड़े इनसे ईश बचाये, बंद…
बप्पा आ जाओ ( Bappa aa jao ) बाप्पा आ जाओ कष्ट हर जाओ झोली भर जाओ मूषक पे होके सवार घर मेरे तुम आ जाओ दस दिन रहो तुम अंगना में मेरे ओ गौरी नंदन मोदक ग्रहण कर विघ्नमेरे हर जाओ विद्या बुधि दे जाओ मन की पीड़ा हर जाओ फैली कुरीति और…
जोत जले मां ( Jyot Jale Maa ) सजा दरबार निराला जोत जले मां अंबे ज्वाला। सबके दुखड़े हरने वाली कर सोहे मां चक्र भाला। कालरात्रि तू महागौरी तू कुष्मांडा चामुंडा माता। ढाल खड्ग खप्पर वाली तू ही मां भाग्यविधाता। तू ही काली तू महाकाली रणचंडी दुर्गा मतवाली। दानव दलनी मां जगदंबे यश वैभव…
जी लो कुछ पल खुद के लिए ( Jee lo kuch pal khud ke liye ) जीवन का आनंद लूट लो, मिले चाहे कुछ पल के लिए। खुशियों से झोली भरो, जी लो कुछ पल खुद के लिए। प्रेम का सागर बन जाओ, भाव सिंधु भरकर हिलोरे। बुलंदियों का आसमां छू लो, मुश्किलों के…
नूतन वर्ष मंगलमय हो ( Nutan Varsh Mangalmay ho ) नूतन वर्ष मंगलमय हो, सारा जहां यूंही रोशन रहे। दिन दुनी रात चौगुनी हो, सदा खुशियों की सौगात रहे।। नूतन वर्ष…।।1।। पुलकित मन सबका हो, ऐसा मन में विश्वास रहे। खुशियों भरा जीवन हो, भाईचारे का विस्तार रहे।। नूतन वर्ष…।।2।। इच्छाओं की स्व-पूर्ति हो,…