Kavita | मीन और मीना की जिंदगी : एक जैसी
मीन और मीना की जिंदगी : एक जैसी
( Meen Aur Meena Ki Jindagi : Ek Jaisi )
***********
***********
हम अपने कर्तव्य निभाएं ( Hum Apne Kartavya Nibhaye ) उठें सुबह फिर निपट नहाएं ! पोलिंग बूथ पर जाकर अपने !! अपनो के संग वोट दे आएं ! हम अपने कर्तव्य निभाएं !! लोकतंत्र का जश्न मनाएं ! सोच समझ कर वोट है देना बहकावे में फिर ना आएं ! लोकतंत्र को सबल…
मोह ( Moh ) दौड़ रहा वीथिका-वीथिका, सुख सपनों की मृगमरीचिका, थोड़ी देर ठहर ले अब तू, कर ले कुछ विश्राम। भले पलायनवादी कह दें, रखा नहीं कुछ मोह में। सारी दुनिया नाच रही है, जग के मायामोह में। मोह बिना अस्तित्व नहीं है, बात पुरानी नई नहीं है। सारा जगत इसी पर निर्भर, कितनों…
आओ सारी कसम तोड़ दे ( Aao saaree kasam tod de ) आओ सारी कसम तोड़ दे, हवा का रुख मोड़ दे। प्यार भरे झरने लाए, सद्भाव दिलों में छोड़ दें। हंसी खुशी से रहना सीखें, बैर भाव सब छोड़ दे। हिलमिल कर रहे हम, आओ सारी कसम तोड़ दे। कुदरत भी हम…
“लीलाधारी श्रीकृष्ण” ( Leela Dhari Sri Krishna ) लीलाधारी श्री कृष्ण लीला अपरंपार आकर संकट दूर करो प्रभु हे जग के करतार लीलाधारी हे श्री कृष्णा चक्र सुदर्शन धारी हो माता यशोदा के गोपाला गोपियों के गिरधारी हो हे केशव माधव दामोदर सखा सुदामा सुखदाता अगम अगोचर अविनाशी जगकर्ता विश्व विधाता …
मां शारदे ( Maa Sharde ) करो मां झंकृत वीणा तार खिले उर शुचिता प्रसून, मिटे दुःख संकट भय। बहे संवेदन सरि निर्झर, सृष्टि आभा सुख शांति मय । संबंध उत्संग अपनत्व अथाह, नेह परिध अनूप विस्तार, । करो मां झंकृत वीणा तार ।। उमंगित जीवन गतिमान, फले फूले आशा उद्यान । प्रफुल्लित जन…
इक तेरे सिवा कोई नहीं ( Ek tere siva koi nahin ) ये हवाएँ जाने किसके साथ आई है आज गुल-ए-गुलशन में बहार छाई है कोई गीत नहीं संगीत नहीं ना साज है ऐ सनम इक तेरे सिवा यहां कोई नही है हमने दुनिया की हर शय…