Saraswati vandana | Hindi Kavita- सरस्वती वन्दना
सरस्वती वन्दना
( Saraswati Vandana )
?
ऐ चन्द्र वदिनी पदमासिनी
तू द्युति मंगलकारी
तू विद्या ज्ञान की देवी
मां प्रकाशिनी कहलाये
?
तू शुभ श्वेत वारिणी
तू शीष मणि धारिणी
तू अतुलित तेज धारी
तेरे चरणों में दुनियां सारी
?
तू हितकारी सुखकारी
तू निर्मल भक्ति पावे
तू ज्ञान रूप की देवी
हर और उजाला देवे
?
मुझे ज्ञान चक्षु दे माता
तू करके हंस सवारी
तू वीणा मधुर बजाकर
हर मंगल करने वाली
?
ऐ मेरी सरस्वती मां
तेरा वंदन करती हूं
मैं अपना तुच्छ जीवन
तुझे अर्पण करती हूं
डॉ. अलका अरोड़ा
“लेखिका एवं थिएटर आर्टिस्ट”
प्रोफेसर – बी एफ आई टी देहरादून