मृत्यु!

hindi poetry on life -मृत्यु!

मृत्यु! ( Mrityu ) ** १ कभी आकर चली जाती है, कभी बेवक्त चली आती है। जरूरी हो तब नहीं आती, कभी बरसों बरस इंतजार है कराती। हाय कितना यह है सताती? कितना है रूलाती ? कब आएगी? यह भी तो नहीं बताती! एकदम से अचानक कभी आ धमकती है, जाने कहां से आ टपकती…

अशांत मन

hindi poetry on life || अशांत मन

अशांत मन ( Ashant Man )   शांत प्रकृति आज उद्वेलित, हृदय को कर रही है। वेदना कोमल हृदय की, अश्रु बन कर बह रही है।   चाहती हूं खोद के पर्वत, बना नई राह दूं । स्वर्ण आभूषण में जकड़ी, जंग सी एक लड़ रही हूं।   घूघंटो के खोल पट, झांकू खुले आकाश…

यूं आज मेरे दिल पे ये अहसान किया है

romantic ghazal || यूं आज मेरे दिल पे ये अहसान किया है

यूं आज मेरे दिल पे ये अहसान किया है ( Yoon Aaj Mere Dil Pe Ye Ahsan Kiya Hai )     यूं आज मेरे दिल पे ये अहसान किया है। दिल तोङ दिया ऐसा निगहबान किया है।।   दिल में बसे थे तुम मेरे अरमानों के जैसे। यह काम बङा तुमने मेरी जान किया…

फिर वही बात!

hindi kavita -फिर वही बात!

फिर वही बात! ( Phir Wahi Baat ) ***** फिर वही बात कर रही है वो, चाहता जिसे भुलाना मैं था वो। ले गई मुझे उस काल कोठरी में, जिसे बांध गांठ , टांग आया था गठरी में। जाने बात क्या हो गई है अचानक? बार बार उसे ही दुहरा रही है, मेरी इंद्रियां समझ…

आस दिल में जिसकी रही पहले

sad love shayari || आस दिल में जिसकी रही पहले

आस दिल में जिसकी रही पहले (Aas Dil Mein Jiski Rahi Pahle )     आस दिल में जिसकी रही पहले आज  उससे  नज़र  रही  पहले   बैठा पहलू में वो हंसी मुखड़ा राह में जो मिला कभी पहले   नम भरी आज प्यार में आँखें थी  लबों  पे  हंसी भरी पहले   प्यार की…

तुम भी मुझसे

sad shayari in hindi -तुम भी मुझसे उतने ही दूर हो

तुम भी मुझसे उतने ही दूर हो ( Tum Bhi Mujhse Utne Hi Door Ho )   तुम भी मुझसे उतने ही दूर हो जितना आकाश धरती से दूर है   जैसे दुर्लभ है धरती और आकाश का एक हो जाना वैसे ही हम दोनों का मिल पाना दुसाध्य है   दूर से ही तुम्हें…

तेरे हाथों में कब गुलाब है

sad shayari || तेरे हाथों में कब  गुलाब है

तेरे हाथों में कब गुलाब है ( Tere Haathon Mein Kab  Gulab Hai )   तेरे हाथों में कब  गुलाब है पत्थर मारने को  ज़नाब है   मेरा  प्यार इंकार कर गया उसी का ही बस आता ख़्वाब है   ख़ुशी का नहीं शब्द है लिखा ग़मों की लिखी ये क़िताब है   नहीं प्यार…

नाम जिंदा तो रहेगा

Hindi Kavita | Hindi Poem | Hindi Poetry -नाम जिंदा तो रहेगा

नाम जिंदा तो रहेगा ( Naam Jinda To Rahega )   मनोरम  शब्द  तेरे  सच कहूँ तो तू रथि है। निःशब्द तेरे भाव है पर सच कहूँ तो यति है। अब  देखना है भाव तेरे सामने आयेगे कैसे, पर  सच  है  ये  की  सिर्फ तू ही इक बलि है।   तडपती  पुण्य  भूमि  फिर  मेरा …

बन गयी है मेरी आशिक़ी ओस है

Romantic Ghazal | Love Poetry -बन गयी है मेरी आशिक़ी ओस है

बन गयी है मेरी आशिक़ी ओस है ( Ban Gai Meri Aashiqui Oas Hai )     बन गयी है मेरी आशिक़ी ओस है ऐसी बरसी मुझपे चांदनी ओस से   तन भिगोया ऐसा ओस ने हुस्न की कर रही दिल मेरा बेकली ओस है   इसलिए ताज़गी से भरा है आंगन रोज़ ही ये …

सरस्वती वन्दना

Saraswati vandana | Hindi Kavita- सरस्वती वन्दना

सरस्वती वन्दना ( Saraswati Vandana ) ? ऐ चन्द्र वदिनी पदमासिनी तू द्युति मंगलकारी तू विद्या ज्ञान की देवी मां प्रकाशिनी कहलाये ? तू शुभ श्वेत वारिणी तू शीष मणि धारिणी तू अतुलित तेज धारी तेरे चरणों में दुनियां सारी ? तू हितकारी सुखकारी तू निर्मल भक्ति पावे तू ज्ञान रूप की देवी हर और…