तेरे सिवा | Tere Siva
तेरे सिवा
( Tere Siva )
अभी तक फ़ूल वो फेंका नहीं हमने
कोई तेरे सिवा देखा नहीं हमने
किया है याद तुझको हर घड़ी दिल में
कि कोई और सोचा नहीं हमने
गयी क्यूँ छोड़कर तू फ़िर यहाँ तन्हा
किया वादा ख़िलाफ़ तेरा नहीं हमने
बता हमसे ख़फ़ा है क्यों भला फ़िर यूं
कि तेरा दिल कभी तोड़ा नहीं हमने
हमें मिलने कभी तो वो ही आयेगी
कि रस्ता देखना छोड़ा नहीं हमने
किये हो रोज़ ही हमसे गिले शिकवे
तुझे पे ही करा गुस्सा नहीं हमने
हमेशा प्यार से देखें तुझे आज़म
कभी फ़ेरा तुझसे चेहरा नहीं हमने