मासिक आर्काइव: मार्च 2020
ख्वाहिश | Prem wali shayari
ख्वाहिश
( Khwahish )
काश तुम मेरी सर्दियों की अदरक वाली चाय हो जाओ
और मैं तुम्हारी सुबह का पहला अखबार हो जाऊँ
काश तुम मेरी ओस...
इन्द्र का दर्प | Kavita
इन्द्र का दर्प
( Indra ka darp )
इन्द्र...
हाँ ! इन्द्र,
आज फिर क्रूध हो चुका है !
डुबोना चाहता है सारी धरती !
क्योंकि इन्होंने चुनौती दी है,
उसके...
या खुदा कर दे रिहा
या खुदा कर दे रिहा
( Ya khuda kar de riha )
हर पल यूँ ही आँखे भर जाना
उदासी को दर्शाती है,
खामोश रह, सब कुछ बर्दाश...
हम जीतेंगे
अंततः अगले 21 दिनों (14 Apr ) तक पूरे देश मे लॉकडाउन (एक तरह से कर्फ्यू) लगा दिया गया।इस महामारी को देखते हुए सरकार...
हिंदी भाषा और मैं
हिंदी भाषा और मैं , एक बहोत ही अच्छा शीर्षक है। विभिन्न लेखक इसको अपने-अपने विचारों के अनुसार विश्लेषित करेंगे किन्तु मेरे बिचारों का...
कोरोना का रोना | Corona ke upar kavita
कोरोना का रोना
( Corona ka rona )
--> कोरोना का रोना है , हाँ हाँ कार मची है दुनियां मे ||
1.कोरोना वायरस फैल रहा,जाने कैसी...
हम भी हैं इसी मुल्क के | Poem on communalism in...
हम भी हैं इसी मुल्क के
( Ham bhi hain isi mulk ke )
हम भी हैं इसी मुल्क के,
गद्दार नहीं है ।
मजहब ये मुसलमान
सितमगर...
आजकल के नेता | Political shayari
आजकल के नेता
( Aajkal ke neta )
ये वादे तो रोज करते हैं,
मगर फिर भूल जाते हैं ।
ये ऐसे दोस्त हैं जो पीठ
पर खंजर चुभाते...
जीत – हार और खुशी | Hindi kavita for motivation
जीत - हार और खुशी
( Jeet haar aur khushi )
वह जीत ही क्या जब तक हार न मिले
वह खुशी ही क्या जब तक दुख...
हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर की अभिनेत्रियां और उनकी संघर्ष गाथा
भारत के हिंदी सिनेमा को बॉलीवुड के नाम से बुलाते हैं । बॉलीवुड को पॉपुलर बनाने और यहाँ तक पहुचाने में महिलाओं का भी...