हमने जाते हुए रास्ते को मुड़कर देखा है

हमने जाते हुए रास्ते को मुड़कर देखा है | Suneet Shayari

हमने जाते हुए रास्ते को मुड़कर देखा है ( Hamane jaate hue raste ko mud kar dekha hai )   हमने जाते हुए रास्ते को मुड़कर देखा है निगाह में मंज़िल नहीं कोई, मगर बड़ी हसरत से देखा है आरजू सायों की लेकर , धुप में चल दिए थे कभी उसे मेरे हिस्से के बादलों…

Jidhar dekho lahoo bikhra hua hai

जिधर देखो लहू बिखरा हुआ है | Ek ghazal

जिधर देखो लहू बिखरा हुआ है ( Jidhar dekho lahoo bikhra hua hai )   जिधर देखो लहूँ बिखरा हुआ है नगर में आज फ़िर दंगा हुआ है   लगी है आग नफ़रत की दिलों में यहाँ हर आशियाँ उजड़ा हुआ है   बहुत नजदीक था मेरे कभी जो उसी से ख़त्म हर रिश्ता हुआ…

Zaroori to nahin

ज़रूरी तो नहीं | Zaroori to nahin

ज़रूरी तो नहीं ( Zaroori to nahin )   हर जज्बात एहसास दिलाये हर एहसास को अल्फाज़ मिल जाये उन अल्फाज़ों  को ज़बां मिल जाये हर ज़बां कुछ कह पाये बस तलबगारी है महज़ इक निगाह की जो किताब-ए-दिल के हर सादा,स्याह पन्ना भी पढ़ जाये.   लेखिका :- Suneet Sood Grover अमृतसर ( पंजाब )…

Itni si kami hai

इतनी सी कमीं है | Itni si kami hai

इतनी सी कमीं है ( Itni si kami hai )   पत्थर  सा  नही  हूँ  मैं मुझमे भी नमीं हैं। बस दर्द बया कर देता हूँ इतनी सी कमी हैं।   तुमने का समझ लिया मुझको मैं जान न पाया। हैं प्यार भरा दिल मेरा जिसपर मोंम जमीं हैं।   संगेमरमर नही बना पर, खालिस…

Shayari pyar ki

किया था प्यार मगर | Shayari pyar ki

किया था प्यार मगर ( Kiya tha pyar magar )   किया था प्यार मगर हमनें जताया ही नही। वो कैसे जानती जो हमने बताया ही नही। रहा अफसोस हमेशा ही से ये दिल मे मेरे, क्यों ये जज्बात मेरे दिल के दिखाया ही नही। किया था प्यार मगर….   दबा दिया दिल में ख्वाहिशों…

Chahat shayari

चाहतों का नजीर लगता नहीं | Chahat shayari

चाहतों का नजीर लगता नहीं ( Chahaton ka nazeer lagta nahin )     चाहतों का नजीर लगता नहीं कोई दिल से अमीर लगता नहीं   आज के दौर में मुझे  तो यहाँ कोई जिंदा जमीर लगता नहीं   मतलबी इस जहान में अब मुझे शख़्स कोई कबीर लगता नहीं   सब बड़े है निग़ाह…

Poem on roti in Hindi

नहीं घर में रोटी रखी हुई है | Poem on roti in Hindi

नहीं घर में रोटी रखी हुई है ( Nahin ghar mein roti rakhi hui hai )     नहीं घर में रोटी रक्खी हुई है! यहाँ तो भूख यूं तड़पी हुई है   मिले है आंख खुलते ख़ूब ताने सहर अपनी नहीं अच्छी हुई है   नहीं मिलता कभी जो चाहता हूँ बहुत तक़दीर ही…

Pyar mohabbat ki sab baatein

प्यार मोहब्बत की सब बातें | Pyar mohabbat ki sab baatein

प्यार मोहब्बत की सब बातें ( Pyar mohabbat ki sab baatein )   प्यार मोहब्बत की सब बातें, दफन हो गयी सीने में। अब तो याद रही बस तेरी, मुझकों तो अब पीने में। जीवन में उलझन हैं इतना,कि अब तुमको भूल गया, जिस रस्ते से मै निकला हूँ, प्यार नही अब जीने ने।  …

Ghazal India

कल तक गिना रहे थे, जफाओं की वो मिसाल | Ghazal

कल तक गिना रहे थे,जफाओं की वो मिसाल ( Kal tak gina rahe the jafaon ki wo misaal )     कल तक गिना रहे थे जफाओं की वो मिसाल ! हैं सामने खुद उनकी वफाओं पे ही सवाल !!   हर शख्स उनके दौर का है उनको जानता कायम हमेशा से रहे हैं उनके…

De sahara poem

दे सहारा जिंदगी भर इस अभागा के लिए | De sahara poem

दे सहारा जिंदगी भर इस अभागा के लिए ( De sahare jindagi bhar is bhaga ke liye )     दे सहारा जिंदगी भर इस अभागा के लिए अब किसी को भेज दे रब इस तन्हा के लिए   नफ़रतों की लग रही है धूप मुझको ही बहुत प्यार की बैठूं  जिधर मैं भी छाया…