वो पूछते हैं उस खुदा से 

वो पूछते हैं उस खुदा से    वो पूछते हैं उस खुदा से खामियाँ क्यूं खूब है। हम भूलते है उसकी मेहरबानियाँ भी खूब है।।    हर एक खुशी...

याद में उसकी रो रही आंखें

याद में उसकी रो रही आंखें   प्यार में उसने ऐसी भरी आंखें! याद में उसकी रो रही आंखें।    प्यार से देखती थी जो मुझको वो दिखाती अब बेरुख़ी...

हर दिल पे छायी काई सी क्यूं...

हर दिल पे छायी काई सी क्यूं है   हर दिल पे छायी काई सी क्यूं है। हर इक शय आज पराई सी क्यूं है।।   बेगाना अपनों में...

ढ़ल रहा है सूरज होने को शाम है

ढ़ल रहा है सूरज होने को शाम है   ढ़ल रहा है सूरज होने को शाम है और मछली पकड़े है मछयारा देखो राह देखें है बच्चें भूखे...

है गुल से हम को उलफ़त तो ख़ार भी...

है गुल से हम को उलफ़त तो ख़ार भी है प्यारा   है गुल से हम को उलफ़त तो ख़ार भी है प्यारा। गुलशन में खुश वही...

दोस्त करनी दुश्मनी अच्छी नहीं

दोस्त करनी दुश्मनी अच्छी नहीं    दोस्त करनी दुश्मनी अच्छी नहीं! रिश्तों में यूं  बेरुख़ी अच्छी नहीं  जिंदगी की लुट जाये खुशियां अगर फ़िर ये कटती जिंदगी अच्छी नहीं  प्यार...

जरा सी बात इतनी भारी हुयी

जरा सी बात इतनी भारी हुयी   जरा सी बात इतनी भारी हुयी। उम्र भर  की हमें बीमारी हुयी।।  आज जी भर के शायद रोया है, इसी से आंख...

पी मुहब्बत की मैंनें भी चाय है !

पी मुहब्बत की मैंनें भी चाय है     पी मुहब्बत की मैंनें भी चाय है ! इसलिए आहें निकलती दिल से है  मिल गया है दर्द दिल को...

पास उसके हमारा घर होता

पास उसके हमारा घर होता    काश कुछ इस कदर बसर होता। पास उसके हमारा घर होता ।।  काटकर पेड़ उसने रोके कहा छांव मिलता जो इक शज़र होता।।  रतजगे...

प्यार है तू देख मेरे गांव में

प्यार है तू देख मेरे गांव में    प्यार है तू देख मेरे गांव में जो नहीं है शहर में लेकिन तेरे  नफ़रतों के ही मिले ख़ंजर मुझे दोस्त...