Shayari on ghum
Shayari on ghum

नहीं ग़म में कभी शामिल रहा है 

( Nahin gam mein kabhi shamil raha hai )

 

 

नहीं ग़म में कभी शामिल रहा है ?
ख़ुशी का वो मेरी क़ातिल रहा है

 

कभी भी पेश उल्फ़त से न आया
हमेशा यूं बड़ा जाहिल रहा है

 

ख़ुशी का हो भला अहसास कैसे
ग़मों में चूर यूं बेदिल रहा है

 

मिला है कब ख़ुशी के साथ मुझसे
मुझे वो बेदिली से मिल रहा है

 

लगी ग़म की यहाँ ऐसी बहारें
ख़ुशी का गुल न कोई खिल रहा है

 

करे वो बात “आज़म” इस तरह से
भरा वो जख़्म जैसे छिल रहा है

 

❣️

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें :-

कौन रक्खे प्यार अपने के लिए | Badiya si ghazal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here