
उत्सव आज मनाया है
( Utsav aaj manaya hai )
जिन भावों को मन में धर कर, उत्सव आज मनाया है।
जिन भावों को राष्ट्रगान में, मिलकर हमने गाया है।।
जिन भावों से भारत माँ की, जय जयकार लगाई है
जिन भावों से अमर शहीदों को माला पहनाई है
एक निवेदन उन भावों को, निशदिन जिंदा रखना तुम।
हरपल अपने दिल में यारों, अमर तिरंगा रखना तुम।।
कल से भूल नहीं जाना कि, अपना देश महान है
कल से भूल नहीं जाना कि, हम इसकी संतान है
कल से भूल नहीं जाना तुम, देश धर्म की बातों को
कल से भूल नहीं जाना तुम, धरती माँ के नातों को
अमर शहीदों की कुर्बानी, निशदिन जिंदा रखना तुम।
हरपल अपने दिल में यारों, अमर तिरंगा रखना तुम।।