तर्क-ए-आम ना कर मुझसे मुहब्बत का
🍁
सच का खिदमत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
कभी खैरियत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
तर्क-ए-आम ना कर मुझसे मुहब्बत का
अब इबादत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
बे-बसर ज़िन्दगी का बसर क्यों ढूँढ़ते हो
कोई रिबायात भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
छोड़ देंगे गुज़ारा कोई एहतियात के बगैर मगर
कभी कोई कैफियत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
में वाक़िफ़ हूँ कुदरत के हर अक्स, हर पहलुओं से
सिलसिला-ए-क़ायनात भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
ज़िंदा हो हर दिल में वो संजीदगी बिन दवा का
और मासूमियत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
हालात दुनिया को मजबूर कर देता है सजदा के लिए
इसका कोई सहुलियत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
‘अनंत’ बे-अंदाज़ तैयार है अपनी मौत से गले मिलने को
हम पर कोई लानत भी हो तो कुछ इश्क़ की तरह
🍁
शायर: स्वामी ध्यान अनंता