Kavita Shaheed Diwas
Kavita Shaheed Diwas

शहीद दिवस

( Shaheed Diwas )

फांसी के फंदे से,आजादी का सिंहनाद

तेईस मार्च उन्नीस सौ इक्कतीस,
दिवस अद्भुत मोहक सोहक ।
उमंग उल्लास प्रकृति पटल,
कायिक प्रभा अनंत रोहक ।
असीम नमन दिव्य बलिवेदी,
हिय हिलोरित राष्ट्र प्रेम निर्बाध ।
फांसी के फंदे से, आजादी का सिंहनाद ।।

आत्मविश्वासी अभय कदम,
चाल ढाल रण बांकुरी ।
अप्रतिम मातृभूमि अनुपमा,
रंग बासंती धुन बांसुरी ।
उत्सर्ग उत्कंठा अपार धार,
अभिव्यक्ति अंतर देश संवाद ।
फांसी के फंदे से, आजादी का सिंहनाद ।।

मां भारती रज रज अंतस्थ,
सरित प्रवाह अनंत उजास ।
वीर वंदन अभिनंदन बेला,
स्वतंत्रता हित सार्थक प्रयास ।
हिन्द आभा तद कालखंड,
चहुँ ओर आजादी उन्माद ।
फांसी के फंदे से, आजादी का सिंहनाद ।।

महामृत्युंजय स्वरिका संग,
ध्येय रक्षा राष्ट्र स्वाभिमान ।
सहर्ष वरण अवसान बिंदु,
चाह राह हिंद मुस्कान ।
स्मृति प्रभा जननी जन्म धरा,
फांसी सह प्रणय आह्लाद ।
फांसी के फंदे से, आजादी का सिंहनाद ।।

महेन्द्र कुमार

नवलगढ़ (राजस्थान)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here