Mehndi par Kavita
Mehndi par Kavita

हमारे नाम की मेहंदी

( Hamare naam ki mehndi ) 

 

रचा लेना इन हाथों में हमारे नाम की मेहन्दी,
बारात लेकर आऊॅंगा मैं आपके द्वार जल्दी।
ये थोड़े दिनों का इन्तजार अब और है करना,
तैयारियां कर लो लगाने की चन्दन व हल्दी।।

ये मेहन्दी वाले हाथ सभी को अच्छे है‌ लगते,
हिन्दू धर्म में जिसको बहुत ही महत्व है देते।
स्त्रियों के सोलह सिंगार में इसे एक है कहते,
जिसे ख़ास उत्सव शादी में ज़रूर है लगातें।।

ये मेहंदी हाथों व पांवों की ख़ूबसूरती बढ़ाती,
जिसे लगाने से शरीर को ठण्डक है पहुंचती।
ऐसे कहा जाता कि यह रिश्ते मज़बूत बनाती,
प्यार बढ़ाती यह मेहंदी जितनी गहरी रचती।।

हिंदी अक्षर में लिखा हो जिसपर नाम हमारा,
अब धड़कन हो तुम हमारी तुम ही हो सवेरा।
दर्द में भी देती राहत और गर्मी को ये भगाती,
कहते देवी, देवताओं का वहा हो जाता डेरा।।

आप भी इसे कौशल अपनें हाथ में है रचाना,
घुम गया है दिमाग हमारा काॅल कर बताना।
साजन है हम आपके बांधने वाले है ये सेहरा,
तनाव और सिर दर्द समस्याऍं हो तो बताना।।

 

रचनाकार : गणपत लाल उदय
अजमेर ( राजस्थान )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here