Om Prakash lovevanshi
Om Prakash lovevanshi

तू चल

तू अनजान भले हो पर तू चल

चाहे राह तेरी टेढ़ी हो या सरल

पर तू चल,

चलेगा तो होगा सफल

बैठकर यूं ही क्या निकलेगा हल,

जिंदगी में उलझने तो आना ही है,

आज नहीं तो कल मंजिल पाना ही है।

और तूने खुली आँखों में सपने बुने हैं,

ख्वाबों वाले सपने किसको मिले हैं।

जो तू चल रहा है यह भी कम नहीं है,

उम्मीदों की चमक हैं आँखों में,

कोई गम नहीं है।

तू चल ,चलता रह….

रुक मत, निरंतर चलता रह ।।

जरा इस तरह  सोचों

जिसे हम पाना चाहते हैं, जिसे हम लाइक करते हैं,

उससे हम महोब्बत करते हैं, प्यार करते हैं,इश्क़ करते हैं!

हर वक़्त उसी में डूबे रहते हैं, दिन-रात उसे याद करते हैं,

उससे बढकर कोई नहीं होता हैं, हमारी लाइफ में….!

जब हम प्यार करते हैं तो पॉजिटिव एटीट्यूड रखते हैं,

अब जरा इस तरह सोचों….

हमारी स्टडी भी तो हमारा लाइफ टाइम साथ देगी,

ये REET भी तो हमारी जिंदगी सँवारेगी,

क्यों न इसी से महोब्बत कर ले, इसी को सारा वक़्त दे!

इसकी आशिक़ी में खो जाये, इसकी चाहत भर ले दिल में,

 

इसे ही अपनी दीवानी बना लें इसकी दीवानगी में खो जाये!

अपना पॉजिटिव एटीट्यूड, पॉजिटिव एनर्जी सब लगा दे!

एक दिन ये तुम्हारी हो जायेगी और जिंदगी बदल जायेगी!

खतरनाक वक्त

अपने अपनों के

सपनों पर खरा न उतर पाना

कितना दुःखदायी होता है।

मन की पीड़ा बोझ बनकर

कचोटती है दिन-रात ,

मस्तिष्क झंझावत करने लगता है।

जब उसको कोई हल नहीं मिलता तो

कुंठा,भग्नाशा की ओर बढ़ता है,

यह वक्त बहुत खतरनाक होता है

खुद को संभाल पाना

मुश्किलों का तूफान लगता है।

पर हाँ, संभालना तो पड़ेगा

बढ़ते कदमों को

सही दिशा तो देनी पड़ेगी,

ऐसे वक्त में सहज होना

कितना कठिन लगता है।

सपना पूरा करने के लिए

फिर से पूरे जोश से

शुरुआत करनी होगी ।।

संघर्षरत

हम संघर्ष कर रहे हैं न

हार कर चुप तो नहीं बैठे,

फिर ज्यादा ज्ञान क्यों बाँटते

हमसे नहीं सुना जाता….।

 

हाँ, हो जाती हैं गलतियाँ सबसे

मनुष्य हैं, भगवान थोड़े हैं

कहा भी गया हैं,

मनुज गलतियों का पुतला हैं

ये अक्सर हो ही जाती हैं।

 

हुई हैं तो स्वीकार करते हैं

सुधारेंगे अपनेआप को

करेंगे इम्प्रोव खुद को

सीखेंगे  कुछ और नया

 

जीवन की कलाएं

और सबक भी

पुरानी गलतियों से

और कहा भी गया हैं,

हमारी अंतिम गलती

हमारा अच्छा शिक्षक होती हैं।

 

जीवन में जिसने

एक भी गलती नहीं की

या तो वो भगवान हैं

या उसने कुछ करने की

कोशिश ही नहीं की ।

 

फिर मुझसे भी तो

गलती होना स्वाभाविक थी,

मैं भी तो एक इंसान हूँ

मैंने कोशिश तो की थी ।

 

मैं मैदान छोड़कर

भागा तो कतई नहीं हूँ,

अभी भी डटा हुआ हूँ

फिर मुझको कैसे तुम

असफल कह सकते हो ।।

 

लोग कुछ भी कहेंगे

दुनिया हैं कुछ भी कहेगी

तुमको नहीं सुनना है।

जो रास्ते तुम्हारी मंजिल तक जाते हैं,

तुमको उन पर पर ही चलना है।

तुम्हें भ्रमित करने को

रास्ते पर मिलेंगे कई लोग

तरह-तरह की बातें कहेंगे कई लोग।

उनको पचता नहीं

तुम्हारा इस तरह से चलना ,

उनकी बातों पर ध्यान

तुम कभी ना देना।

कुछ भी कहते हैं तो कहने दो

विचलित होकर मत घबराना।

तुम्हारा काम है मंजिल के लिए चलना,

तुम चलना , निरंतर चलते रहना।।

ओम प्रकाश लववंशी ‘संगम’

4/157 संगम वाटिका, स्वामी विवेकानन्द नगर, कोटा,

राजस्थान 324010

जीवन परिचय

नाम : ओम प्रकाश लववंशी ‘संगम’
माता : दोली बाई
पिता : परमानंद लववंशी
शिक्षा :
स्नातकोत्तर, डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, बैचलर ऑफ एजुकेशन, RSCIT IN COMPUTER, REET BOTH LEVEL, MPTET वर्ग 1,2 और 3, CTET BOTH LEVEL, CET GRADUATION LEVEL

प्रकाशित कृतियां
1.आओ- ना फिर से तुम (काव्य संग्रह) लेखक
2. तुम बिन (काव्य संग्रह) लेखक
3. इश्क ए इबादत (शे’र शायरियां) लेखक
संपादन
1 कलम की गूँज (संपादक)
2. शब्दों की महक (संपादक)
3.शबनम (संपादक)
4. ख़ाबों का पुलिंदा (संपादक)
5. मेरी माँ मेरी दुनिया (संपादक)
6. वसंतोत्सव (संपादक)
7. मेरा परिवार (संपादक)
8. साहित्य संगम (संपादक)
9. रूतबा ए कलम (संपादक)
10. सारंग (संपादक)
11. हिंदी भाषा के आधुनिक साहित्यकार
एवं उनकी रचनाएं ( संपादक)
12. मातृभाषा साहित्य संगम (सम्पादक)
13. प्रेम की बात (संपादक)
14. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप(संपादक)
15. देशभक्ति संकलन (संपादक)
16. बरसात (संपादक)
17.वेदांती मासिक पत्रिका 6 अंक (संपादक)
18. परछाई पत्रिका संपादक मंडल

पत्र – पत्रिकाओं में प्रकाशित रचनाएं
1. चर्मन्यवती पत्रिका, डाइट कोटा
2. अनुभव पत्रिका, 4.अमर उजाला,
5.साहित्यनामा,6. विचार वीथिका, 7.सवेरा पत्रिका, 8.इंदौर समाचार, 9.संस्कार न्यूज , 10.हमारी वाणी , 11.दी टुडे ग्राम,12. रेड हैंडेड, 13.आधुनिक राजस्थान , 14.पहला समाचार , 15.स्योहारा प्रहरी, 16.स्वर्णिम दर्पण, 17.कोलफील्ड मिरर,18. वेलकम इंडिया, 19.जगत चर्चा, 20.संस्कारधानी, 21.हिंदी 24 न्यूज, 22. हम हिंदुस्तानी यूएसए

सम्मान पत्र :-
1. श्री साहित्य सम्मान- palolife
2. स्वामी विवेकानंद सम्मान- शांति फाउंडेशन गोंडा
3. काव्य श्री सम्मान- विश्व हिंदी रचनाकार मंच
4. एकलव्यम् शिक्षक सम्मान- काव्य कॉर्नर फाउंडेशन
5. काशी रत्न सम्मान- काशी कविता मंच
6. ग्लोबल पीस अवॉर्ड 2022 – SSIF जयपुर
7. काव्य श्री सम्मान 2022 – DD भारती नेटवर्क
8. राष्ट्रीय साहित्य सम्मान 2022 , मीन साहित्य संस्था
9. हिंदी भक्त सम्मान, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा
10. साहित्य गौरव – बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति
11. अटल साहित्य सम्मान – DD भारती नेटवर्क
12. certificate of word record by forever star book of word record
13. certificate of excellence by word human rights council
14. APPRECIATION RECORD BY OMG BOOK OF RECORD
15. तिरंगा साहित्य रत्न सम्मान, राष्ट्रीय कवि चौपाल दौसा
16. हिंदी सेवी सम्मान, दी ग्राम टुडे
17. IDEAL INDIAN AWARD 2023 BY THE IDEAL INDIAN BOOK OF RECORD
18. राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार BY WORTHY WELLNESS FOUNDATION
19.PRIDE OF INDIAN AWARD BY SOCIALLY POINT FOUNDATION
20. NATIONAL MAHATMA GANDHI RATNA AWARD BY YOUTH BOOK OF RECORD
21. CERTIFICATE OF WORD RECORD BY HOPE INTERNATIONAL WORD RECORD
22. BHARAT BHUSHAN AWARD BY SOCIALLY POINT FOUNDATION
23. एकलव्यम शिक्षक सम्मान, काव्य कॉर्नर फाउंडेशन
24. राष्ट्रीय साहित्य सम्मान 2022, मीन सोशल मीडिया मंच
25.GLOBAL PEACE AWARD 2022 by SSIF JAIPUR
26. REPUBLIC AWARD by SSIF JAIPUR
27.certificate of word record by forever star book of word record
28. काका कालेलकर महान हिंदी सेवल सम्मान 2023_ बृज लोक साहित्य कला अकादमी
29. शिक्षक गौरव सम्मान 2023_डीडी भारती
30. Certificate of appreciation by samvn publication
31.inyernational yoga day participate certificate by ministry of ayush
32. Certificate of appreciation by excellence book of records
33. YOGA VOLUNTEER CERTIFICATE BY YCB GOVT OF INDIA
34. CERTIFICATE BY SARA SACH MDEDIA
35. WORLD RECORDS PARTICIPATE CERTIFICATE BY INTERNATIONAL YOGA BOOK OF RECORDS
36. CERTIFICATE OF GOLDEN ERA BOOK OF RECORDS
37. SOCIAL PRIDE AWARD BYGOLDEN ERA BOOK OF RECORDS
38. National achiever award by socially point India
39. APPRECIATION CERTIFICATE BY INDIA BOOK OF RECORDS
40. My govt portal 125 certificate

संप्रति : – प्रकाशक _ संगम पब्लिकेशन , कोटा, राजस्थान
डायरेक्टर_ संगम (साहित्य शिक्षा कला) अकादमी
सोशल मीडिया लिंक https://www.facebook.com/omprakash.lovevanshi
https://www.instagram.com/sangam_banna

संपर्क पता
4/157 संगम वाटिका, स्वामी विवेकानन्द नगर, कोटा, राजस्थान 324010
मोब. नं. 7877440819,
ऑफिस 7733040819,773304829
ईमेल [email protected]

यह भी पढ़ें :-

अरुणोदय | Kavita Arunoday

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here