
करोगे प्यार तो (गीत )
करोगे प्यार तो दुनिया ये दिल दुःखाएगी।
वफ़ा के नाम पर धौखे तुझे खिलाएगी।।
खुशी की चाह में ग़म से ही सामना होगा।
उदास जिंदगी यहीं आके ठहर जाएगी।।
वीरान राह में भटकते रहोगे शामो-सहर।
बहार दूर तलक कहीं भी नज़र ना आएगी।
थे साथ गुज़रे वो दिन कभी नहीं आते।
तमाम उम्र को यादें बहुत सताएगी।।
किसी उम्मीद में रस्ता “कुमार” ना देखो।
चली गई जो रूत फिर ना लौट पाएगी।।
?
कवि व शायर: Ⓜ मुनीश कुमार “कुमार”
(हिंदी लैक्चरर )
GSS School ढाठरथ
जींद (हरियाणा)
यह भी पढ़ें :