वादा कर लो
जब लक्ष्य बना ही ली हो, तो हर कीमत पर
उसे पाने का भी अब वादा कर लो
और कर लो वादा कभी हार ना मानने का,
एक जज्बा जगा लो दिल में,
एक जुनून खुद में ला लो,
समर्पित कर दो स्वयं को,
अपने लक्ष्य, अपने सपनों पर।
जिस तरह सपने सजाए हो
अब उसे जीने का वादा कर लो,
और एक वादा कर दो खुद से
अपने हमारे को निभाने का भी
लेखिका: अर्चना यादव
यह भी पढ़ें : खामोशी विरोध की भाषा
Superb mam 👍